sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड October 29th 2024, 20:53 IST

Deepotsav 2024: रामनगरी अयोध्या आएंगे CM योगी आदित्यनाथ, दीपोत्सव में होंगे शामिल; पूरा शेड्यूल

Deepotsav 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को आठवें दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 2.40 बजे अयोध्या पहुंचेंगे।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Eighth Deepotsav in Ayodhya This Year Promises Grand and Eco-Friendly Celebrations
Eighth Deepotsav in Ayodhya This Year Promises Grand and Eco-Friendly Celebrations | Image: X

Deepotsav 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को आठवें दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 2.40 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने राजकीय विमान से रामकथा पार्क में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामकथा पार्क में संस्कृति विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी एवं झांकियों का अवलोकन करेंगे। वे रामकथा पार्क हेलीपैड पर भरत मिलाप कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री जी रामकथा पार्क में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात राम की पैड़ी सरयू तट पर सरयू आरती में शामिल होंगे। इसके बाद वहां से निकलकर राम की पैड़ी अयोध्या में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर फायर क्रैकर शो का अवलोकन करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम की पैड़ी से निकलकर मुख्य मंच रामकथा पार्क में अंतरराष्ट्रीय/भारतीय रामलीलाओं का मंचन देखेंगे। इसके बाद वह सरयू अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।

दर्शन-पूजन करेंगे व संतों से मिलेंगे मुख्यमंत्री

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू अतिथि गृह से निकलकर हनुमानगढ़ी व श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दर्शन पूजन करेंगे। तत्पश्चात मणिरामदास छावनी, कारसेवकपुरम में संतगणों के साथ बैठक करेंगे। तत्पश्चात वहां से निकलकर रामकथा पार्क हेलीपैड से गोरखपुर के लिए रवाना हो जायेंगे।

इसे भी पढ़ें: Dhanteras: धनतेरस पर सोना 300 रुपये मजबूत, चांदी 200 रुपये चमकी

पब्लिश्ड October 29th 2024, 20:53 IST