Advertisement

अपडेटेड 29 October 2024 at 20:17 IST

Dhanteras: धनतेरस पर सोना 300 रुपये मजबूत, चांदी 200 रुपये चमकी

Dhanteras: धनतेरस के मौके पर दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 300 रुपये की की तेजी के साथ 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गयी।

Follow: Google News Icon
Advertisement
Dhanteras with Gold ETFs
Dhanteras with Gold ETFs | Image: Republic

Dhanteras: धनतेरस के मौके पर आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की अच्छी मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 300 रुपये की तेजी के साथ 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गयी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की बढ़ती मांग के कारण चांदी 200 रुपये बढ़कर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। सोमवार को चांदी 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

कारोबारियों ने कहा कि वे मौजूदा स्तरों पर सोने की पारंपरिक खरीद को नजरअंदाज करते हुए सांकेतिक खरीद के लिए चांदी के सिक्कों को तरजीह दे रहे हैं।

धनतेरस पर सोना 300 रुपये मजबूत

इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 300 रुपये उछलकर 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 81,100 रुपये और 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों का भाव 178 रुपये बढ़कर 78,744 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक-जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘एमसीएक्स में सोने की कीमतें सकारात्मक रहीं। धनतेरस ने लंबे सौदे खरीदने के लिए उत्साह बढ़ाया। इस शुभ दिन पर अधिक खरीदारी हुई, जिससे एमसीएक्स पर कीमतें बढ़ीं और हाजिर सर्राफा बाजार में कीमतें 80,000 रुपये से ऊपर पहुंच गयी।’’

एमसीएक्स में दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 786 रुपये बढ़कर 98,210 रुपये प्रति किलोग्राम रही। वैश्विक स्तर पर जिंस बाजार में सोना वायदा 0.23 प्रतिशत बढ़कर 2,762.20 डॉलर प्रति औंस हो गया। एशियाई बाजार में जिंस बाजार में चांदी वायदा 0.95 प्रतिशत बढ़कर 34.33 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

इसे भी पढ़ें: किस मुहूर्त में खरीदें झाड़ू, बर्तन, सोने-चांदी? धनतेरस पूजा का शुभ समय

पब्लिश्ड 29 October 2024 at 20:17 IST