Published 15:57 IST, September 25th 2024
नवरात्रि को लेकर CM योगी ने दिए खास निर्देश- UP के सभी शक्तिपीठों और मंदिरों में होगा भव्य आयोजन
CM योगी ने इस साल नवरात्रि को मिशन शक्ति अभियान को समर्पित किया है। इस मौके पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
नवरात्रि में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में त्योहार की तैयारियां जोरों पर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस साल नवरात्रि को मिशन शक्ति अभियान को समर्पित किया है। सीएम के आदेश के बाद आगामी पर्व पर भव्य आयोजन की तैयारी में संस्कृति विभाग जुट गया है। सीएम के आदेश के बाद इस साल नवरात्रि में यूपी के सभी शक्तिपीठों और देवी मंदिरों में भव्य आयोजन किए जाएंगे।
यूपी की योगी सरकार नवरात्री पर मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम, दुर्गा सप्तशती पाठ और रामायण का आयोजन करेगी। इसके साथ ही नवरात्रि में महिला सुरक्षा को केंद्र में रखते हुए 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर बुधवार, 25 सिंतबर को सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हर जिले में होने वाले आयोजनों के लिए जिला स्तरीय समिति काम करेगी।
नवरात्र पर 'मिशन शक्ति' अभियान
संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिल मुकेश मेश्राम ने बताया कि आगामी शारदीय नवरात्र पर 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक राज्य में मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में महिलाओं और लड़कियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए महिला सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा लागू किये गये कानूनों का वृहद प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
रामायण पाठ का होगा आयोजन
नवरात्री में अष्टमी और नवमी का दिन बेहद खास होता है। ऐसे में इस दिन प्रमुख शक्तिपीठ में सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जनसामान्य को इससे जोड़ते हुए रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के लिए पिछले साल की तरहक हर जनपद में जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय समिति का गठन करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाएगा।
सीएम योगी ने तैयारी का लिया जायजा
इससे पहले सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए योगी आदित्यनाथ विध्यांचल पहुंचे थे। मां विंध्यवासिनी के दर पर शीश झुकाने के बाद सीएम योगी तीन अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले शारदीय नवरात्रि की तैयारियों के संदर्भ मेंजानकारी ली। उन्होंने यहां विंध्य कॉरिडोर के विकास कार्यों का भी जायजा लिया और निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य कराने के भी निर्देश दिए।
Updated 16:27 IST, September 27th 2024