sb.scorecardresearch

Published 11:08 IST, September 25th 2024

CM योगी और अखिलेश की लड़ाई में अफजाल अंसारी भी कूदे; सांसद ने कहा- वो ग्राम प्रधानी के भी योग्य नहीं

अफजाल अंसारी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर टिप्पणी की है। अफजाल ने निशाना साधते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ग्राम प्रधानी चलाने के योग्य भी नहीं हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi Adityanath, Akhilesh Yadav and Afzal Ansari
योगी-अखिलेश की लड़ाई में अफजाल अंसारी कूदे। | Image: Facebook

Uttar Pradesh News: इन दिनों उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच सियासी जंग छिड़ी हैं। मंगेश यादव एनकाउंटर के बाद से अखिलेश यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधे अटैक कर रहे हैं तो समाजवादी पार्टी के नेता की मठाधीश वाली टिप्पणी को लेकर योगी आदित्यनाथ पलटवार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सियासत में पिछले कुछ हफ्तों में अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच वार पलटवार देखा गया है। अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच चली आ रही सियासी लड़ाई में अब गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी भी कूद पड़े हैं।

गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर टिप्पणी की है। अफजाल अंसारी ने निशाना साधते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ग्राम प्रधानी चलाने के योग्य भी नहीं हैं। अपने बयान में गाजीपुर से सपा सांसद ने कहा, 'योगी आदित्यनाथ एक महंत हो सकते हैं। वो पुजारी, मठाधीश और पूजन प्रक्रिया के विशेषज्ञ हो सकते हैं। उनका सरकार चलाने से क्या मतलब? वो ग्राम प्रधानी भी चलाने योग्य नहीं हैं।'

पुलिस एनकाउंटर पर बोले अफजाल अंसारी

अफजाल ने हालिया पुलिस एनकाउंटर को लेकर भी सरकार पर हमला बोला है। सुल्तानपुर लूटकांड में मंगेश यादव के बाद ठाकुर समाज के अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर सपा सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव हमेशा कहते हैं कि पुलिस को कानून में किसी का एनकाउंटर करने का अधिकार नहीं है। घर से ले जाइए और गोली मार दीजिए। किसी के पैर में, किसी के छाती में और किसी के सिर में गोली मार दीजिए। जब आरोप लगने लगा तो इन लोगों ने ठाकुर को भी मार दिया। पहले जो किया वो भी हत्या है और अब जो किए हैं वो भी हत्या है। दोनों मामलों में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

यह भी पढे़ं: अनुज प्रताप ने एसटीएफ पर झोंका था फायर, फिर... उन्नाव एनकाउंटर की कहानी

CM योगी और अखिलेश के बीच वार-पलटवार

अखिलेश यादव ने अपने हालिया बयान में सीएम योगी का नाम लिए बगैर हमला किया था। अखिलेश ने 'X' पर पोस्ट किया- 'भाषा से पहचानिए असली संत-महंत। साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनंत।' अखिलेश का ये इशारा साफ तौर पर सीएम योगी की तरफ था। अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर उनके (सपा) 'गुंडों के नेता' वाले बयान को लेकर पलटवार किया था।

सपा नेताओं को लेकर सीएम योगी ने अयोध्या दौरे के समय टिप्पणी की कि 'जैसे कुत्ते की दुम सीधी नहीं हो सकती, वैसे सपा के गुंडे सीधे नहीं हो सकते। इनसे लड़कर ही उन्हें सीधा किया जा सकता है।' इस बयान से अखिलेश भी तिलमिला गए थे। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, 'अब कोई अपशब्दों का विश्व रिकॉर्ड बनाने में लगा है। इंसान की सोच ही शब्द बनकर निकलती है। सबको सन्मति दे...' इससे पहले कई मौकों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सपा नेताओं को माफिया बताया था।

अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम पर अपनी पिछली टिप्पणी में कहा था कि मठाधीश और माफिया में कोई अंतर नहीं है। अखिलेश ने कहा, 'ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो यह नहीं जानता कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में फर्जी मुठभेड़ें हो रही हैं, हत्याएं हो रही हैं। बीजेपी ने इतने फर्जी एनकाउंटर किए हैं कि उसने उत्तर प्रदेश को फर्जी मुठभेड़ों की राजधानी बना दिया है। हिंदू संतों और माफियाओं में कोई अंतर नहीं है।'

यह भी पढे़ं: जूस में पेशाब जैसी घटना पर एक्शन में सरकार, मिलावट पर सीएम योगी की दो टूक

Updated 11:08 IST, September 25th 2024