sb.scorecardresearch

Published 14:02 IST, September 23rd 2024

UP: STF पर फायरिंग, बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली फिर... उन्नाव में अनुज प्रताप एनकाउंटर की कहानी

उन्नाव पुलिस ने बताया कि अनुज प्रताप सिंह ने STF के सिपाही पर फायर झोंका था। गोली बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी थी, जिससे हेड कांस्टेबल रवि वर्मा बाल बाल बचा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Sultanpur robbery case accused Anuj Pratap Singh encounter by UP STF in Unnao
सुल्तानपुर लूटकांड के आरोपी अनुज प्रताप सिंह का उन्नाव में एनकाउंटर हुआ. | Image: R Bharat

Unnao Encounter: सोमवार तड़के उत्तर प्रदेश के उन्नाव से पुलिस एनकाउंटर की खबर आई। पुलिस ने एक व्यक्ति को एनकाउंटर में घायल कर दिया था और दूसरा व्यक्ति चकमा देने में कामयाब रहा। धीरे-धीरे एनकाउंटर की खबर फैली और पूरी जानकारी सबके सामने आई तो होश उड़ गए। पुलिस ने जिसे एनकाउंटर में घायल किया, वो सुल्तानपुर में पिछले दिनों हुई लूटकांड का आरोपी अनुज प्रताप सिंह था। फिलहाल अनुज प्रताप सिंह की मौत हो चुकी है, क्योंकि उसे गोली लगी थी। उसे अस्पताल भी ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्नाव में एनकाउंटर की कहानी का सार बताया जा रहा है कि पुलिस ने अचलगंज थाना इलाके में आज सुबह तड़के अमेठी के जनापुर गांव निवासी अनुज और उसके साथी को घेर लिया था। जब पुलिस ने बदमाश अनुज और उसके साथी को सरेंडर करने को कहा, लेकिन आरोपी अनुज प्रताप सिंह ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद यूपी STF की तरफ से भी जवाबी फायरिंग हुई, जिस दौरान बदमाश अनुज प्रताप सिंह गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस अनुज को अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिश कर रही थी और इसी बीच अनुज का साथी चकमा देकर भाग निकला।

अनुज ने STF के सिपाही पर झोंका था फायर- पुलिस

एनकाउंटर की जानकारी जैसे ही इलाके में फैली वहां भीड़ लग गई। जिसके बाद पुलिस तुरंत बदमाश अनुज प्रताप सिंह को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने बदमाश अनुज प्रताप सिंह को मृत घोषित कर दिया।
मृतक बदमाश अनुज प्रताप सिंह अमेठी के जनापुर गांव का रहने वाला था। आरोप है कि अनुज सुल्तानपुर में एक ज्वैलर्स शॉप पर हुए लूटकांड में शामिल था और तभी से पुलिस को अनुज की तलाश थी।

उन्नाव के एसपी दीपक भूकर बताते हैं कि अनुज प्रताप सिंह ने STF के सिपाही पर फायर झोंका था। गोली हेड कांस्टेबल की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी थी, जिससे हेड कांस्टेबल रवि वर्मा बाल बाल बचा। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मौके से दो पिस्टल, 7 खोखे और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। एक बैग भी मिला, जिसमें चांदी के जेवरात थे।

यह भी पढ़ें: साइकिल चला रहे बुजुर्ग के चेहरे पर किया स्प्रे, पुलिस ने निकाली हेकड़ी

सुल्तानपुर लूटकांड में पहले भी दो एनकाउंटर हुए

ये घटना डकैती के एक अन्य संदिग्ध मंगेश यादव की मौत के बाद हुई है, जो सुल्तानपुर ज्वेलर्स डकैती मामले में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुल्तानपुर डकैती मामले में कथित भूमिका के लिए अजय यादव नामक एक वांछित व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया। 28 अगस्त को सुल्तानपुर में भारत ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज डकैती की घटना में अजय यादव उर्फ ​​डीएम वांछित था। ऑपरेशन के दौरान सुल्तानपुर पुलिस को आरोपी पर गोली चलानी पड़ी, जिसमें उसके पैर में गोली लग गई। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सुल्तानपुर लूटकांड में अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार

इस तरह सुल्तानपुर में ज्वैलरी शॉप में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने अब तक 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 बदमाशों का एनकाउंटर किया गया है, जिसमें से दो आरोपी मंगेश यादव और अब अनुज प्रताप सिंह मारे जा चुके हैं। 28 अगस्त को सुल्तानपुर शहर में कोतवाली क्षेत्र के ठठेरी बाजार स्थित एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के गहने लूटे गए थे। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का मास्टरमाइंड विपिन सिंह बताया जाता है, जिसने घटना के अगले दिन सरेंडर कर दिया था। दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनके पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया। पिछले दिनों पुलिस ने 4 वांछित अपराधियों विवेक सिंह, दुर्गेश सिंह, अरविंद यादव और विनय शुक्ला को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: थैले में पेशाब कर बेचता रहा फल... महाराष्ट्र में अली खान की शर्मनाक हरकत

Updated 14:02 IST, September 23rd 2024