अपडेटेड 27 March 2025 at 12:44 IST

जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के खिलाफ जेलर से दुर्व्यवहार का मामला दर्ज, मोबाइल रखने का भी आरोप

मुजफ्फरनगर की जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के खिलाफ जेलर से दुर्व्यवहार करने और मोबाइल फोन रखने के आरोप में नया मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
former MLA Shahnawaz Rana misbehavior with the jailor
जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के खिलाफ मामला दर्ज | Image: PTI

मुजफ्फरनगर की जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के खिलाफ जेलर से दुर्व्यवहार करने और मोबाइल फोन रखने के आरोप में नया मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने इस बात की पुष्टि की कि जेलर राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर राणा के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया, “हमने बुधवार को जेलर राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के खिलाफ दुर्व्यवहार करने और जेल में मोबाइल रखने के लिए मामला दर्ज किया है।” शिकायत के मुताबिक, बुधवार को जांच के दौरान राणा के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया और इस बारे में पूछताछ करने पर राणा ने कथित तौर पर जेलर से दुर्व्यवहार किया तथा धमकी दी।

पांच दिसंबर को राणा की हुई थी गिरफ्तारी

राणा को एक स्टील फैक्टरी में छापे के दौरान जीएसटी अधिकारियों के कार्य में बाधा पैदा करने के लिए पांच दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से राणा मुजफ्फरनगर की जेल में बंद है। 

यह भी पढ़ें: Jharkhand: अनिल टाइगर की हत्या का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 27 March 2025 at 12:44 IST