अपडेटेड 2 December 2025 at 12:53 IST
UP: कमरे में रोशनी ज्यादा है, छोटा बल्ब ले आइए...सुहागरात पर दुल्हन ने की डिमांड, घर से निकला दूल्हा हुआ लापता; हरिद्वार में मिला
मेरठ में एक दूल्हा अपनी सुहागरात के दिन ही लापता हो गया। इसके बाद परेशान दुल्हन पूरी रात राह ताकती रही, लेकिन वो नहीं लौटा।
- भारत
- 2 min read

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सुहागरात पर लापता हुआ दूल्हा हरिद्वार में मिला। आखिर क्यों और कैसे? यह अनोखी घटना आपका माथा घुमा देगी।
दरअसल, 27 नवंबर को मोहसिन दुल्हन को विदा कराकर घर लाया था। तभी सुहागरात से पहले पत्नी ने उसके सामने एक डिमांड रख दी। दुल्हन ने उससे कमरे में काफी तेज रोशनी होने की बात कहते हुए छोटा बल्ब लाने को कहा। ऐसे में मोहसिन बल्ब लेने घर से बाजार गया, लेकिन फिर नहीं लौटा।
दूल्हे की राह ताकती रही दुल्हन
रातभर दुल्हन समेत पूरा परिवार मोहसिन के आने की राह ताकता रहा। अगले दिन उसकी दो बहनों की शादी थी, बावजूद इसके उसकी कोई खोज-खबर नहीं मिली। नतीजन, युवक के बिना ही दोनों बहनों का निकाह संपन्न कराया गया। दोनों को विदा करने के बाद परिवार मोहसिन की तलाश में जुट गया।
नहर में चलाया गया तलाशी अभियान लेकिन…
बताया गया कि आखिरी बार उसे गंग नहर के किनारे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। ऐसे में पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। पीएसी के गोताखोरों को बुलाकर नहर में तलाशी कराई गई। वह कहीं नहीं मिला।
Advertisement
हरिद्वार में मिला मोहसिन
बीते सोमवार मोहसिन ने खुद-ब-खुद अपने पिता को कॉल कर पूरी बात बताई। साथ ही हरिद्वार में होने की जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस की टीम परिजनों के साथ हरिद्वार पहुंची और मोहसिन को सकुशल खोज कर वापस लाई।
आखिर सुहागरात के दिन क्यों भाग गया था दूल्हा?
पुलिस की पूछताछ में दूल्हे मोहसिन ने बताया कि वो पत्नी के सामने नर्वस हो गया था। इसी मानसिक तनाव के चलते वह चुपचाप घर से निकल गया। उसने नानू गंगनहर पुल से बस ली और हरिद्वार उतर गया। वहां वह एक होटल में ठहरा। पैसे खत्म हो जाने के बाद वो भूखा भी रहा। मोहसिन ने आगे बताया कि उसने पिता से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उनका फोन बंद था। सोमवार को फिर से फोन मिलाने पर बात हो पाई। बाद में पुलिस ने युवक को सही-सलामत उसके परिजनों को सौंप दिया।
Advertisement
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन के पिता ठेकेदार हैं। परिवार में 9 बच्चे हैं, जिनमें 7 बेटियां और 2 बेटे हैं। इनमें से मोहसिन सबसे छोटा है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 2 December 2025 at 12:43 IST