अपडेटेड 29 November 2025 at 22:36 IST

प्रेम अमर है... प्रेमी की लाश के पास बैठकर प्रेमिका ने लगाई हल्दी, मंगलसूत्र पहना और कुमकुम से भरी मांग, भाई और पिता पर हत्या का आरोप

Nanded News: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में इंटर-कास्ट प्रेम संबंधों के विरोध में एक युवक की उसकी प्रेमिका के पिता और भाई ने निर्मम हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद प्रेमिका ने प्रेमी की लाश से ही शादी रचा ली। पुलिस ने हत्या के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Follow : Google News Icon  
maharashtra woman marries boyfriends dead body in nanded
नांदेड़ प्रेम हत्याकांड | Image: Republic

Maharashtra News : प्यार की राह में जाति की दीवारें अक्सर खून से सन जाती हैं। महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। यहां 25 साल के सक्षम तेटे अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहते थे, लेकिन प्रमिका के परिवार को यह रिश्ता मंजूर न था। आरोप है कि गुस्से में भड़के परिवार ने सक्षम पर तीन गोलियां चलाईं और फिर पत्थरों से उनकी हत्या कर दी।

इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो किसी ने सोचा भी नहीं था। प्रेमिका ने अंतिम संस्कार से ठीक पहले प्रतीकात्मक रूप से मृत प्रेमी की लाश पर हल्दी-कुंकुम लगाकर शादी रचा ली। आंसुओं से भीगा चेहरा लिए उन्होंने कहा, "मेरे पिता और भाई ने मेरे प्रेमी को मार डाला क्योंकि वे हमारे रिश्ते के खिलाफ थे। लेकिन वे हार गए, मेरा प्रेमी मरकर भी जीत गया और मेरा प्यार अमर हो गया।"

ये पूरी घटना नांदेड़ के मिलिंद नगर इलाके में गुरुवार शाम को घटी। सक्षम का एक लड़की के साथ प्रेम संबंध कई महीनों से था। दोनों अलग-अलग जातियों से होने के कारण परिवार का विरोध बढ़ता जा रहा था। सक्षम के परिवार का दावा है कि लड़की के रिश्तेदारों ने पहले भी उन्हें धमकियां दी थीं।

पहले मारी 3 गोलियां, फिर लाठी-पत्थरों से पीटकर हत्या

आरोप है कि गुरुवार को जब सक्षम अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा, तो उसके पिता, भाई और तीन अन्य रिश्तेदारों ने उन पर हमला बोल दिया। पहले उसे तीन गोलियां मारी गईं और फिर लाठियों-पत्थरों से पीट-पीटकर जान ले ली। अपने प्रेमी को खोने के बाद लड़की ने कहा कि उनका प्यार अमर है और अपराधियों को फांसी दी जाए। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि जांच जारी है।

Advertisement

सक्षम अब मेरा पति है...

शुक्रवार सुबह सक्षम का अंतिम संस्कार होने वाला था। लेकिन इससे पहले प्रेमिका ने एक ऐसा फैसला लिया, जो देखने वालों की आंखें नम कर गया। शव के पास बैठकर उसने हल्दी का लेप लगाया, मंगलसूत्र पहना और कुमकुम से अपने माथे पर सिंदूर चढ़ाया। प्रतीकात्मक रूप से यह शादी रचते हुए प्रेमिका ने कहा, "सक्षम अब मेरा पति है। मैं उसके घर में ही रहूंगी।" इसके बाद वो सक्षम के घर चली गईं और वहां रहने लगीं। सक्षम के अपंग पिता और मां ने भी अपने बेटे की प्रेमिका को बहू मान लिया है।

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने दोगुनी की BLO की सैलरी, अब इतनी मिलेगी तनख्वाह, ERO और AERO की भी भर दी झोली

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 November 2025 at 22:36 IST