sb.scorecardresearch

Published 20:24 IST, August 28th 2024

BREAKING: कन्नौज रेपकांड का आरोपी नवाब सिंह का छोटा भाई नीलू यादव फरार, अब 25 हजार का इनाम घोषित

कन्नौज रेप कांड में आरोपी पूर्व समाजवादी पार्टी नेता नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव पर पुलिस ने 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share

Kannauj Rape Case: कन्नौज रेप कांड में आरोपी पूर्व समाजवादी पार्टी नेता नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव पर पुलिस ने 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया है। नीलू यादव पर पीड़िता और उसकी बुआ को बयान के पलटने के लिए प्रलोभन देने का आरोप है। पुलिस मामले में नीलू की तलाश कर रही है।

कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि आज वांछित अभियुक्त नीलू यादव पर ₹25000 का इनाम मेरे द्वारा घोषित किया गया है। 12 अगस्त को अभियुक्त नवाब सिंह यादव के विरुद्ध नाबालिक लड़की द्वारा तहरीर दी गई थी, जिसके क्रम में 12 अगस्त को उसकी गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया। न्यायालय में लड़की ने बयानों में नवाब सिंह यादव द्वारा दुष्कर्म करने की बात बताई थी, विवेचना के क्रम में यह प्रकाश में आया था जो पीड़िता की बुआ है, वह भी इस घटना में सम्मिलित थे जिसको 21 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव पर ₹25000 का इनाम घोषित

उसने पूछताछ में बताया था कि नवाब सिंह यादव को जो भाई है, नीलू यादव इसने उसको पैसों का प्रलोभन दिया था ताकि लड़की का मेडिकल ना हो और इसके न्यायालय में बयानों से यह पलट जाए। इसी क्रम में विवेचना की जा रही थी, जिसमें साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। इसमें प्रकाश में आया है कि नीलू यादव के माध्यम से पीड़िता की बुआ के जानने वाले के अकाउंट में ₹400000 ट्रांसफर किए गए हैं। इसकी तलाश की जा रही थी। यह लगातार वांछित चल रहा था। आज इसकी गिरफ्तारी हेतु ₹25000 का इनाम घोषित किया गया है।

नवाब सिंह के रिश्तेदार के कोल्डस्टोरेज की दीवार पर चला बुलडोडर

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के बलनापुर गांव में बांके बिहारी नाम से कोल्डस्टोरेज है। ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री वॉल बनाई गई थी। इस संबंध में नोटिस जारी करने के बाद भी कोल्ड स्टोरेज के मालिक ने बाउंड्री वॉल नहीं हटाई थी। नोटिस की समय अवधि पूरी होने के बाद भारी पुलिस बल के साथ राजस्व टीम वहां पहुंची और अवैध बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: नवाब सिंह को अभी खानी होगी जेल की हवा, नाबालिग का सौदा करने वाली बुआ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Updated 21:20 IST, August 28th 2024