अपडेटेड 21 August 2024 at 18:52 IST

नवाब सिंह को अभी खानी होगी जेल की हवा, नाबालिग का सौदा करने वाली बुआ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

कन्नौज रेप कांड के आरोपी नवाब सिंह यादव को कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

Follow : Google News Icon  

Kannauj Rape Case: कन्नौज रेप कांड के आरोपी नवाब सिंह यादव को कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

सरकारी वकील नवीन कुमार दुबे ने बताया जिन धाराओं में जमानत याचिका डाली गई थी पुलिस विवेचना में उन धाराओं का लोप हो गया है। उसमें 65 BNS, आपराधिक षणयंत्र, बलात्कार सहित बहुत सारी धाराएं जोड़ी गई थीं जिसके बादल जमानत याचिका खारिज कर दी गई।

आरोपी बुआ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

वकील ने बताया कि पीड़िता की कथित बुआ को पुलिस ने गिरफ्तार करके आज न्यायालय के समक्ष साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत किया। न्यायालय ने साक्ष्यों को देखा और फिर बुआ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।  

Advertisement

कन्नौज कांड में बड़ा खुलासा

यूपी के कन्नौज रेप केस में बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार हुई पीडि़त नाबालिग की बुआ ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि सपा नेता और पूर्व ब्‍लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के साथ वो 6 सालों से थी। उन दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी थे। बुआ ने ये भी बताया कि घटना के बाद जब नाबालिग का मेडिकल टेस्‍ट हो रहा था तब नवाब सिंह के भाई और करीबियों ने पैसे देने की पेशकश की थी।

Advertisement

नवाब सिंह के भाई ने पीडि़ता की बुआ से कहा था कि वो मेडिकल जांच के लिए मना कर दे और कुछ लोगों के नाम ले ले ताकि जांच को डायवर्ट किया जा सके। पुलिस की हिरासत में आरोपी बुआ ने बताया कि जब मुख्य आरोपी और सपा नेता नवाब सिंह उसकी भतीजी के साथ कमरे के अंदर रेप कर रहा था, उस समय वह खुद दरवाजे के बाहर खड़ी थी और अपनी भतीजी की चीखों को सुन रही थी।

फोन पर हुई बात और भतीजी को लेकर लखनऊ से कन्नौज आ गई बुआ

कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद के मुताबिक पीड़ित बच्ची ने मेडिकल के बाद ही पूरी वारदात का खुलासा कर दिया था, लेकिन पुष्टि होनी बाकी थी। पीड़िता के बयान के आधार पर ही जब उसकी बुआ को हिरासत में लिया गया और थोड़ी सख्ती की गई तो उसने पूरी वारदात को कबूल लिया।

नवाब के भाई की हो सकती है गिरफ्तारी

कन्नौज पुलिस कभी भी नवाब सिंह यादव के भाई की गिरफ्तारी कर सकती है। नवाब सिंह यादव के भाई ने पीड़िता के परिवार को प्रलोभन और दबाव देने की कोशिश की थी, जिसका जिक्र आज अपने बयान में एसपी कन्नौज ने किया है। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी सपा नेता के भाई को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर ले।

इसे भी पढ़ें: नवाब सिंह से थे शारीरिक संबंध, रेप के वक्‍त भतीजी की चीखें सुन रही थी;कन्नौज रेप में बुआ का कबूलनामा

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 21 August 2024 at 18:49 IST