Published 12:07 IST, September 14th 2024
BREAKING: सीतापुर की नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद
UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक नमकीन की फ्रैक्टी में बॉयलर फटने से अचानक आग लग गई।
UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक नमकीन की फ्रैक्टी में बॉयलर फटने से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री से आग की लपटें उठती दिख रही हैं। आग इतनी भयानक है कि आसमान में धुएं का गुबार छा गया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
आग लगने से भारी नुकसान
नमकीन की फैक्ट्री में आग लग जाने से हड़कंप मच गया है। एक ओर दमकलकर्मी कड़ी मशक्कत कर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रखा लाखों का माल आग की चपेट में आ गया है, जिससे भारी नुकसान हुआ है। गनीमत ये है कि अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं मिली है। दमकल विभाग का कहना है कि आग बुझाने की कोशिश जारी है। इसके बुझने के बाद ही मालूम पड़ेगा कि कितना नुकसान हुआ है। वहीं आग के कारणों का पता भी तभी चल पाएगा।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव और ऐन मौके पर केजरीवाल की रिहाई... BJP या कांग्रेस किसका बिगड़ गया समीकरण?
Updated 13:57 IST, September 14th 2024