अपडेटेड 27 March 2025 at 11:32 IST
'भारत में नीला ड्रम फेमस, भगवान की कृपा है हमारी शादी नहीं हुई...',सौरभ हत्याकांड पर धीरेंद्र शास्त्री सन्न, दिया ऐसा रिएक्शन
मेरठ हत्याकांड पर बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत में नीला ड्रम वायरल है। बहुत से पति सदमे में हैं।
- भारत
- 3 min read

Dhirendra Shastri on Saurabh Murder Case: मेरठ के सौरभ हत्याकांड ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची और उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना पर बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस वारदात को निंदनीय बताया और चुटकी लेते हुए कहा कि भारत में नीला ड्रम वायरल है। बहुत से पति सदमे में हैं।
सौरभ हत्याकांड को लेकर बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज में नैतिक पतन को दर्शाती हैं और इससे बचने के लिए भारतीय संस्कृति और संस्कारों की ओर लौटना जरूरी है।
'नीले ड्रम को लेकर पति सदमे में'
मेरठ हत्याकांड पर बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संवाददाताओं से कहा, 'वर्तमान में भारत में नीला ड्रम फेमस है। वायरल है। बहुत से पति नीले ड्रम को लेकर सदमे में हैं। भगवान की कृपा है हमारी शादी नहीं हुई है। मेरठ का सौरभ हत्यकांड बहुत ही निंदनीय है। वर्तमान समाज में घटती हुई परिवार की व्यवस्था, पाश्चात्य संस्कृति का आगमन और लव के चक्कर में विवाहित पुरुष अथवा स्त्री तलाक व परिवारों को मिटाने की साजिशों को पूर्ण कर रहे हैं। हम कहना चाहते हैं कि अपने जीवन काल में एक ही एंट्री होनी चाहिए। ये संस्कारों की कमी है। जिनका भी बेटा या बेटी इस तरह के कृत्य कर रहा है। उनके पालन पोषण की कमी है। इसलिए संस्कारवान परिवार बनाने के लिए प्रत्येक भारतीय को रामचरितमानस का आधार लेना आवश्यक है।'
धीरेंद्र शास्त्री का बयान वायरल
अब धीरेंद्र शास्त्री का चुटकी लेते यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस बयान पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जहां कुछ लोग इसे गंभीर संदेश के तौर पर मान रहे हैं तो वहीं कुछ अन्य इसे व्यंग्य के रूप में ले रहे हैं। उनका कहना है कि अगर समाज को इस तरह की कृत्य घटनाओं से बचाकर रखना है को हर भारतीय को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने जरूरी है।
Advertisement
क्या है सौरभ हत्याकांड?
मेरठ में मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने ही पति सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या कर दी। पहले मुस्कान ने सौरभ को दवा पिलाकर बेहोश किया और फिर उस पर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव के टुकड़ों को एक नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर उसे घर में ही छिपा दिया। इसके बाद दोनों बेफिक्र होकर हिमाचल घूमने निकल गए और वहां धूमधाम से होली पार्टी की। पुलिस ने जांच की तो यह मामला सामने आया। फिलहाल इस हत्याकांड के दोनों आरोपी कालकोठरी में बंद हैं।
यह भी पढ़ें: 'ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो होली की गुजिया भी...', फिर चर्चा में आया संभल CO अनुज चौधरी का ये बयान
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 11:32 IST