अपडेटेड 27 March 2025 at 07:28 IST
'ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो होली की गुजिया भी...', फिर चर्चा में आया संभल CO अनुज चौधरी का ये बयान
जुमा-होली की तुलना वाले बयान के बाद अब संभल CO का नया बयान चर्चा में है। उन्होंने कहा कि अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी।
- भारत
- 4 min read

Sambhal CO Anuj Chaudhary: यूपी के संभल जिले में तैनात सीओ अनुज चौधरी होली के बाद अब ईद को लेकर दिए बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी।
पिछले साल 24 नवंबर को संभल कोर्ट के आदेश पर मस्जिद सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद उन्होंने बयान दिया था कि हम पुलिस में मरने के लिए थोड़ी भर्ती हुए हैं। हमारा भी परिवार है बच्चे हैं। इसके बाद उन्होंने इसी महीने होली और जुमे से जुड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर होली के रंग से किसी का धर्म भ्रष्ट होता है तो वह घर से न निकले। रंग लग जाने से कोई छोटा-बड़ा नहीं होता। अब उन्होंने ईद पर शांति बनाए रखने की बड़ी बात कहते हुए सभी का ध्यान खींच लिया है।
जुमा-होली की तुलना वाले बयान पर क्या बोले?
होली और जुमा की नमाज की तुलना कर सुर्खियों में आने वाले संभल सीओ अनुज चौधरी ने बुधवार (27 मार्च) को अपने बयान का बचाव करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने संभल कोतवाली पुलिस थाना में पीस कमेटी की बैठक में अपील करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य शांतिपूर्ण तरीके से सह-अस्तित्व सुनिश्चित करना था। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि ‘अगर मेरा बयान इतना ही गलत था तो उन्हें हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए था। उन्होंने मुझे सजा क्यों नहीं दिलवाई। मैंने वह बातें दोनों धर्म के लिए बराबर कही थी। हमारा यही उद्देश्य रहता है कि हम जहां कहीं भी रहे उसे इलाके की शांति-व्यवस्था भंग न हो।’
गौरतलब है कि होली से कुछ दिन पहले उस समय विवाद खड़ा हो गया था जब सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि 'होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। उन्होंने कहा था कि अगर किसी को होली के रंगों से परहेज है तो उसे घर में ही रहना चाहिए। उन्होंने साफ किया कि उनकी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी, बल्कि यह संदेश देना था कि सभी त्योहारों का समान रूप से सम्मान हो।'
Advertisement
'सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो गुजिया भी खानी पड़ेगी'
संभल सीओ अनुज चौधरी ने आगे कहा, 'अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी। दोनों पक्ष एक दूसरे के त्योहारों का सम्मान करें और एक-दूसरे की सेवइयां और गुजिया खाए। लेकिन दिक्कत तब आ जाती है जब एक पक्ष नहीं खा रहा है और दूसरा पक्ष खा रहा है। तो भाईचारा खत्म हो जाता है।'
सबूतों के आधार गिरफ्तारियां की जा रही- संभल CO
उन्होंने संभल में हुई हिंसा को लेकर पक्षपातपूर्ण पुलिस कार्रवाई के आरोपों का भी जवाब दिया। साथ ही आश्वासन दिया कि सबूतों के आधार गिरफ्तारियां की जा रही हैं। उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि इस मुद्दे को राजनीतिक रंग न दिया जाए। अनुज ने कहा कि हम राजनीति नहीं कर रहे हैं और न ही हमारा इरादा राजनीति करने का है।
Advertisement
त्योहारों के मद्देनजर हुई पीस कमेटी की बैठक
बता दें कि संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। नवरात्र का त्यौहार है, ईद है, फिर महानवमी है, ऐसे में इसे लेकर बैठक हुई। इस दौरान सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाने की बात कही गई है। वहीं डीएम डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि अगर किसी ने त्योहारों में खलल डालने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। 1800 लोग अब तक पाबंद किए जा चुके है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 07:25 IST