अपडेटेड 4 April 2025 at 21:53 IST
UP: घोर कलयुग... देवर की सम्पत्ति पर है भाभी की नजर, अडचन बनने पर ससुर को लाठी और घूसों से पीटा, VIDEO देख भर आएंगी आंखें
UP News : बुजुर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में अपने बेटे और बहू पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि दोनों जमीन के लालच में मारपीट करते हैं।
- भारत
- 2 min read
UP News : पिछले कुछ दिनों से पति और सास-ससुर के साथ मारपीट के मामले लगातार तेजी से सामने आ रहे हैं। मारपीट के ये मामले सभ्य समाज के लिए बेहद परेशान करने वाले हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बहू घर के बाहर सड़क पर अपने ससूर को लाठी और घूसों से जमकर पीट रही है।
ये पूरा मामला थाना कोतवाली शहर के स्वाहेड़ी बुजुर्ग गांव का है। पीड़ित दाताराम धीमान ने आरोप लगाया है कि उसका बड़ा बेटा ऋषिपाल और बहू राजबाला जमीन के लालच में उसके साथ मारपीट करते हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बड़े बेटे और बहू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने अपने बड़े बेटे और उसकी पत्नी पर छोटे बेटे की जमीन हड़पने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
जान से मारने की दी धमकी
बुजुर्ग दाताराम धीमान का आरोप है कि उसका बड़ा बेटा और उसकी पत्नी लालची और चालाक हैं। मारपीट का वायरल हो रहा वीडियो गुरुवार सुबह का है। दाताराम अपने छोटे बेटे नीरू के हिस्से की जमीन पर रास्ता बनाकर दीवार करना चाहते थे। इसी बीच उनका बड़ा बेटा अपनी पत्नी राजबाला के साथ लाठी-डंडे लेकर मौके पर आ धमका। दोनों ने आते ही अपने पिता को गालियां देनी शुरू करदी और बाद में लाठी-डंडों और लात-घूंसों से जमकर पीटा। बुजुर्ग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने उन्हें बचाया।
बुजुर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में अपने बेटे और बहू पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुजुर्ग दाताराम को पूरे मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
Advertisement
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 4 April 2025 at 21:53 IST