अपडेटेड 4 April 2025 at 19:35 IST
MP: ऐसी बहू से तौबा-तौबा! 70 साल की सास को वृद्धाश्रम में भेजने का प्लान, इनकार किया तो सड़क पर घसीटा; पति की भी करवाई पिटाई
Gwalior News : आरोप है कि पत्नी अपने पति पर सास को वृद्धाश्रम भेजने का दबाव बना रही है, इनकार करने पर उसने अपने मायके पक्ष के साथ अपनी सास और पति दोनों को पीटा।
- भारत
- 3 min read
MP News : 70 साल की उम्र में जब बहू ने सास को पीटा, तो आंखों से आंसू रोके नहीं रुके। ये पूरे मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है। आरोप है कि अपनी विधवा सास को बहू घर से निकालना चाहती है। बहू अपने अपने पति पर दवाब बना रही है कि वो अपनी मां को वृद्धाश्रम छोड़ दे। जब पति ने अपनी पत्नी की बात नहीं मानी तो उसने अपने मयके पक्ष के लोगों को बुलाकर पति और सास की बेरहमी से पिटाई करादी।
मारपीट की ये पूरी घटना घर में लगे CCTV में कैद हो गई है। आरोपी बहू ने अपने मायके के लोगों को बुलाकर पहले पति को घर में पीटा और फिर घर से बाहर खींचकर सड़क पर पिटवाया है। सामने आए CCTV फूटेज में आरोपी बहू भी अपनी सास को जमीन पर गिराकर पीटते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो में बहू और उसके मायके पक्ष की बेरहमी साफ नजर आ रही है।
एक महीने से कर रही मारपीट
ये पूरी घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी में एक अप्रैल को हुई। पीड़ित पति और सास ने अब पुलिस में शिकायत देकर न्याय की मांग की है। पीड़ित सास की शिकायत पर आरोपी बहू नीलिका, उसके पिता सुरेंद्र कोहली और भाई नानक कोहली के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से वो संतुष्ट नहीं हैं। अपने बेटे के साथ अब बूढ़ी मां ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
आदर्श कॉलोनी में विधवा बुजुर्ग सरला बत्रा अपने बेटे विशाल, बहू नीलिका और बच्चों के साथ रहती हैं। बुजुर्ग सरला ने अपने बेटे विशाल के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। विशाल बिजनेसमैन है और सरला का आरोप है पिछले एक महीने से उसकी बहू नीलिका उसके साथ मारपीट कर रही है और बेटे पर दबाव बना रही है कि अपनी मां को वृद्धाश्रम छोड़ कर आए। पीड़ित बुजुर्ग हार्ट की मरीज है।
Advertisement
बहू के डर से नहीं जा रहे घर
विधवा सरला बत्रा और उनका बेटा बहू की मारपीट से इतने परेशान आ गए है कि वो अपने घर भी नहीं जा रहे है। वो दोनों इन दिनों अपने एक रिश्तेदार के घर डेरा डाले हुए हैं। हालांकि आरोपी पक्ष ने भी सास और विशाल के खिलाफ NCR दर्ज कराई थी, लेकिन पीड़ित पक्ष पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं था। इसी के चलते शुक्रवार को सिटी सेंटर स्थित एसपी ऑफिस पहुंचा था। जहां उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 4 April 2025 at 19:35 IST