अपडेटेड 3 July 2025 at 14:55 IST
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज आजमगढ़ में हैं। यहां वो अपने ऑफिस और आवास का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उनके कार्यक्रम में सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। एक युवक उनके कार्यक्रम के मंच के पास पहुंच गया। हालांकि पुलिसकर्मियों ने तत्काल युवक को रोका और हिरासत में लिया।
जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव आजमगढ़ में पार्टी दफ्तर के उद्घाटन के लिए गए थे। लेकिन अखिलेश यादव के यहां पहुंचने से पहले ही एक शख्स ने सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर जाने की कोशिश की। यानी जिस समय यह घटना हुई, उस समय अखिलेश वहां पर मौजूद नहीं थे।
समाजवादी पार्टी के लोगों का कहना है कि ये अच्छे कार्यक्रम को खराब करने की प्रशासन की साजिश है। सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि अखिलेश यादव के जिले का न होने को लेकर बार-बार सवाल खड़े किए जाते थे।
इसे देखते हुए अखिलेश यादव ने अनवरगंज में आवास और कार्यालय का निर्माण कराने के लिए जमीन खरीदी थी। वर्तमान में आवास का निर्माण पूरा हो चुका है। सपा कार्यालय का निर्माण होना है। इसका उद्घाटन करने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव का आगमन हुआ।
सपा कार्यकर्ताओं ने घटना को साजिश बताया
इस घटना को लेकर सपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी और आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित साजिश थी, ताकि कार्यक्रम को बाधित किया जा सके। वहीं, मौके पर पहुंचे कुछ सपा नेताओं ने पुलिसकर्मियों से बात की और फिर वहां से रवाना हो गए।
अखिलेश के विरोध में काले झंडे दिखाए
उधर, कार्यक्रम से पहले अखिलेश यादव के विरोध में ब्राह्मण महासभा और विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर काले झंडे लहराकर विरोध दर्ज कराया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने अखिलेश के आजमगढ़ प्रेम को "दिखावा" बताया।
पब्लिश्ड 3 July 2025 at 14:21 IST