Advertisement

अपडेटेड 3 July 2025 at 14:55 IST

BREAKING: आजमगढ़ में अखिलेश यादव की सुरक्षा में सेंध, मंच तक पहुंचा अनजान शख्‍स; पुलिस ने दौड़ाया तो...

एक युवक उनके कार्यक्रम के मंच के पास पहुंच गया। हालांकि पुलिसकर्मियों ने तत्काल युवक को रोका और हिरासत में लिया।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
big security breach in Akhilesh Yadav program in Azamgarh
आजमगढ़ में अखिलेश यादव की सुरक्षा में सेंध, मंच तक पहुंचा अनजान शख्‍स; पुलिस ने दौड़ाया तो... . | Image: X

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज आजमगढ़ में हैं। यहां वो अपने ऑफिस और आवास का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उनके कार्यक्रम में सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। एक युवक उनके कार्यक्रम के मंच के पास पहुंच गया। हालांकि पुलिसकर्मियों ने तत्काल युवक को रोका और हिरासत में लिया। 

जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव आजमगढ़ में पार्टी दफ्तर के उद्घाटन के लिए गए थे। लेकिन अखिलेश यादव के यहां पहुंचने से पहले ही एक शख्स ने सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर जाने की कोशिश की। यानी जिस समय यह घटना हुई, उस समय अखिलेश वहां पर मौजूद नहीं थे।

समाजवादी पार्टी के लोगों का कहना है कि ये अच्छे कार्यक्रम को खराब करने की प्रशासन की साजिश है। सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि अखिलेश यादव के जिले का न होने को लेकर बार-बार सवाल खड़े किए जाते थे। 

इसे देखते हुए अखिलेश यादव ने अनवरगंज में आवास और कार्यालय का निर्माण कराने के लिए जमीन खरीदी थी। वर्तमान में आवास का निर्माण पूरा हो चुका है। सपा कार्यालय का निर्माण होना है। इसका उद्घाटन करने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव का आगमन हुआ।

सपा कार्यकर्ताओं ने घटना को साजिश बताया

इस घटना को लेकर सपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी और आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित साजिश थी, ताकि कार्यक्रम को बाधित किया जा सके। वहीं, मौके पर पहुंचे कुछ सपा नेताओं ने पुलिसकर्मियों से बात की और फिर वहां से रवाना हो गए।

अखिलेश के विरोध में काले झंडे दिखाए

उधर, कार्यक्रम से पहले अखिलेश यादव के विरोध में ब्राह्मण महासभा और विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर काले झंडे लहराकर विरोध दर्ज कराया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने अखिलेश के आजमगढ़ प्रेम को "दिखावा" बताया। 

इसे भी पढ़ें- तबीयत खराब में भी बुलाती थी, डांटती थी...गुस्‍साए नौकर ने मालकिन और उसके बेटे को मार डाला; डबल मर्डर से दहली दिल्ली
 

पब्लिश्ड 3 July 2025 at 14:21 IST