अपडेटेड 5 September 2024 at 23:37 IST
Bhopal News: 38 साल के इरफान खान ने पड़ोस की नाबालिग से किया रेप, आरोपी को चाचा बुलाती है पीड़ित
MP Crime News: पीड़ित ने थाने में पुलिस को बताया कि वो आरोपी इरफान खान को बचपन से जानती है। पीड़ित ने कहा- 'उन्हें मैं चाचा कहकर बुलाती हूं।
- भारत
- 2 min read

MP Crime News: मध्य प्रदेश के भोपाल से 16 साल की नाबालिक लड़की से रेप का मामला सामने आया है। परेशान करने वाली बात ये है कि आरोपी इरफान खान पीड़ित का परिचित है और उसके पड़ोस में रहता है। पीड़ित आरोपी इरफान खान को चाचा बुलाती थी, उसके घर भी उसका आना जाना था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित ने थाने में पुलिस को बताया कि वो आरोपी इरफान खान को बचपन से जानती है। पीड़ित ने कहा- ‘उन्हें मैं चाचा कहकर बुलाती हूं। इरफान चाचा का फार्म हाउस मेरे स्कूल के पास है। लंच टाइम में उस दिन मैं लंच करके स्कूल के ग्राउंड में खेल रही थी। तभी इरफान चाचा ने स्कूल के पास आकर कहा कि तुम्हारी मम्मी ने मेरे फार्म हाउस के कमरे में कुछ सामान रखा है आकर ले लो, मैं कमरे में सामान लेने गई तो इरफान चाचा ने कमरे में आकर दरवाजा लगा लिया।’
'मैं तुमसे प्यार करता हूं...'
पीड़ित के अनुसार आरोपी इरफान खान ने उसे कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और कमरे में रेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने इस घटना के बारे में अपने स्कूल में किसी को नहीं बताया। पूरे दिन पीड़ित अंदर ही अंदर घुटती रही। दूसरे दिन नाबालिग ने पूरी घटना के बारे में अपने मां-बाप को बताया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर में गैंगरेप
मध्य प्रदेश के इंदौर से भी दरिंदगी की खबर सामने आई है। जहां अपनी हवस बुझाने के लिए 2 दरिंदों ने नाबालिक के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। गैंगरेप पीड़ित एक नाबालिक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। आरोप है कि सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के बहाने दरिंदे पीड़ित को ग्रामीण इलाके की सुनसान कॉलोनी में ले गए और वहां गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित के साथ उसका एक दोस्त भी था। आरोपियों ने पहले किशोरी के दोस्त के साथ पीट-पीटकर उसे बेहोश किया और फिर 2 युवकों ने नाबालिग के साथ मारपीट कर गैंगरेप किया।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 5 September 2024 at 23:32 IST