अपडेटेड 16 January 2025 at 08:31 IST
बाजारू बोलने पर पीटा... मिर्जापुर में ऑटो ड्राइवर से मारपीट करने वाली लड़की की आई सफाई; VIDEO
मिर्जापुर में एक लड़की पर आरोप है कि उसने कथिततौर पर किराया मांगने पर ड्राइवर के साथ गालीगलौच और मारपीट की। अब मामले में लड़की ने सफाई दी है।
- भारत
- 3 min read

Mirzapur Auto Driver Beaten: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक लड़की के ऑटो ड्राइवर को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लड़की पर आरोप है कि उसने कथिततौर पर किराया मांगने पर ड्राइवर के साथ गालीगलौच और मारपीट की। हालांकि अब इस पूरे मामले पर लड़की की सफाई आई है। लड़की ने जो कहा वो उस पर लगाए जा रहे आरोपों से बिल्कुल उलट है।
दरअसल, लड़की ने अपना नाम प्रियांशी पांडे बताया है जो मिर्जापुर की ही रहने वाली है। वह एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर है। उसने अपना पक्ष रखते हुए एक दूसरा वीडियो जारी किया है जिसमें उसका दावा है कि 'बाजारू लड़की' बोलने पर पर वो अपना आपा खो बैठी और उसने ऑटो चालक की पिटाई कर दी।
ऑटो ड्राइवर की पिटाई मामले में लड़की की सफाई
वीडियो में लड़की कहती है, '6 जनवरी सुबह लगभग 11 बजे मेरे साथ एक घटना घटी। मैं ऑटो से बरकछा आने के लिए ऑटो के पास गई। तो वहां एक आदमी ने मुझे आपत्तिजनक शब्द कहा। यह लड़की रोज मिर्जापुर आती है और पैसों पर चलती है। इसी बात पर मैंने उन्हें पीटा।'
वो आगे कहती है,'जो लोग मेरे बारे में अफवाह फैला रहे हैं कि मैंने किराये के लिए ड्राइवर पर हाछ उठाया, तो ऐसा कुछ नही हैं। मैं आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि गलत अफवाह न फैलाएं।'
Advertisement
ड्राइवर ने की इंसाफ की मांग
वहीं दूसरी ओर ड्राइवर का आरोप है, 'बरकछा में दो लड़कियों ने ऑटो रूकवाया और बैठ गईं। इसके बाद दोनों पथरहिया आईं और उतरने के बाद जब उनसे किराया मांगा तो उन्होंने देने से मना कर दिया। कहा कि हम स्टूडेंट हैं भाड़ा नहीं देंगे। किराए की मांग करने पर उसने मेरा कॉलर पकड़ लिया और बोला कि मैं भाड़ा देती हूं। वहीं दूसरी लड़की को वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए बोला। इसके बाद वो मुझे पीटने लगी। पीटने के बाद मैंने उससे कहा कि मैडम मुझसे गलती हो गई, मुझे भाड़ा नहीं चाहिए।'
अब ऑटो ड्राइवर ने इंसाफ की मांग की है। उसने कहा कि मुझे इतना बेइज्जत किया गया है। मुझे इंसाफ चाहिए।
Advertisement
लड़की के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने प्रियांशी पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल लड़की द्वारा ऑटो चालक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग लड़की की इस हरकत के लिए उसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 16 January 2025 at 08:31 IST