अपडेटेड 15 January 2025 at 10:57 IST
मिर्जापुर में किराया मांगने पर भद्दी गालियां, थप्पड़ और...गालीबाज लड़की ने सरेराह ऑटो ड्राइवर से की मारपीट; Video
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से लड़कियों की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां किराया मांगने पर एक लड़की ने ऑटो ड्राइवर की सरेराह पिटाई कर दी।
- भारत
- 4 min read

Girl Beating Auto Driver Video Viral: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से लड़कियों की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां किराया मांगने पर एक लड़की ने ऑटो ड्राइवर की सरेराह पिटाई कर दी। इसके अलावा उसने ऑटो ड्राइवर को पैर छूकर माफी मांगने पर मजबूर कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की ऑटो ड्राइवर को पीट रही है। साथ ही साथ ड्राइवर को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उस पर थप्पड़ों की बौछार कर रही है। कथिततौर पर लड़की ने ड्राइवर के किराया मांगने पर उसके साथ मारपीट की। किराए के बदले थप्पड़ और गालियां मिलेंगी... शायद ही ड्राइवर ने कभी सोचा होगा।
किराया मांग रहा था ऑटो ड्राइवर, बदले में जो मिला…
इस पूरे मामले का वीडियो 'गालीबाज' लड़की के साथ मौजूद दूसरी लड़की ने रिकॉर्ड किया है। इसके बाद उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सनकी लड़की ड्राइवर के गले में पड़े गमछे से उसे खींच रही है जिससे पहले उसके सिर पर चोट लग जाती है। इसके बाद लड़की उसका गिरेबान पकड़ लेती है और थप्पड़ जड़ देती है। इतना ही नहीं, इस दौरान लड़की भद्दी-भद्दी गालियां भी लगातार दे रही होती है। जबकि दूसरी ओर ड्राइवर लड़की के सामने उसे छोड़ने की गुहार लगा रहा होता है। ड्राइवर लगातार कहता है कि 'मैडम छोड़ दो। मैंने कुछ नहीं किया है। मैडम हमने कुछ नहीं कहा है।'
ड्राइवर ने लड़की के पैर छूकर मांगी माफी
ऑटो ड्राइवर आगे कहता है कि 'दीदी हम कुछ नहीं कहे हैं। हम तुम्हारे पैर पड़ते हैं' और फिर वो लड़की के पैर छूकर माफी मांगता है। इसके बावजूद लड़की कभी उसका हाथ मरोड़ देती है तो कभी उसे चांटे जड़ देती है। ड्राइवर का आरोप है कि किराया मांगने पर लड़की ने उसके साथ मारपीट की। वहीं लड़कियों का आरोप है कि ड्राइवर ने उस पर अश्लील कमेंट किया।
Advertisement
मेरा कॉलर पकड़ और मारपीट की- चालक का आरोप
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कटरा कोतवाली क्षेत्र के पथरहिया इलाके का है। ऑटो चालक विमलेश कुमार शुक्ला ने मामले में दो लड़कियों के खिलाफ किराया मांगने पर सरेआम पिटाई करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। ड्राइवर का कहना है, 'जब हमने कहा कि किराया चाहिए, तो लड़की ने मेरा कॉलर पकड़ लिया और कहा कि आओ मैं तुम्हें किराया दूंगी और मेरे साथ मारपीट की। मुझे बहुत अपमानित किया गया।'
NCM इंडिया फॉर काउंसिल ऑफ मैन अफेयर्स ने उठाए सवाल
वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए NCM इंडिया फॉर काउंसिल ऑफ मैन अफेयर्स ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा, 'यूपी की लड़कियां दिल्ली और राजस्थान की लड़कियों से कैसे पीछे रह सकती हैं? यह मामला यूपी के मिर्ज़ापुर का है जहां लड़की हूं लड़ सकती हूं ब्रांड की लड़की ने ऑटो ड्राइवर के साथ इसलिए मारपीट की क्योंकि उसने उससे किराया मांगा था। आईये अगले भारत रत्न के लिए उनके नाम की अनुशंसा करें।'
Advertisement
मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। लड़की द्वारा ऑटो चालक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग लड़की की इस हरकत के लिए उसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे शर्म की बात तो वहीं कुछ अन्य लड़की की अमर्यादित भाषा और कृत्य से पुरुष को परेशान करने वाला बता रहे हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 15 January 2025 at 10:55 IST