अपडेटेड 15 August 2024 at 21:31 IST
Bareilly: 'बांग्लादेश जैसे हालात बना दूंगा...' दलित महिला का सपा नेता सैय्यद आबिद अली पर गंभीर आरोप
बरेली में सपा नेता और आंवला नगर पालिका के चेयरमैन सैय्यद आबिद अली पर एक सफाईकर्मी की पत्नी को बांग्लादेश जैसे हालात बनाने की धमकी देने के आरोप लगे हैं।
- भारत
- 3 min read
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में समाजवादी पार्टी के नेता और आंवला नगर पालिका के चेयरमैन सैय्यद आबिद अली पर एक सफाईकर्मी की पत्नी को बांग्लादेश जैसे हालात बनाने की धमकी देने के आरोप लगे हैं। इस बाबत उनके खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज कराया गया है।
पीड़िता ने बताया, "हमारे घर के सामने मुस्लिम समुदाय को लोगों को फल के ठेले लगते हैं, जिसकी वजह से हमारे घर से आगे गंदगी होती है। हमने जब उनसे ठेले हटाने के लिए कहा तो सभी लोग इकट्ठा होकर चेयरमैन के पास चले गए। जिसके बाद चेयरमैन सैय्यद आबिद अली हमारे घर में घुस गए और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम्हें यहां पर रहना है तो दबके रहो, वर्ना 2 मिनट में बांग्लादेश बना देंगे।"
चेयरमैन पति को नौकरी से निकालने की धमकी दी- पीड़िता
पीड़िता ने आरोप लगाया कि चेयरमैन ने मेरे पति को नौकरी से निकालने की धमकी दी। वो लोग हमले पैर छुलवातें हैं, मांफी मंगवाते हैं, बांग्लादेश बनाने की धमकी देते हैं। अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम यहां से अपना घर छोड़ कर चले जाएंगे और पलायन कर देंगे। हम यहां पर बहुत परेशान हैं।
Advertisement
पीड़ित के थाने में की शिकायत
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले पर पुलिस का कहना है कि थाना आंवला, बरेली पर सोनी पत्नी मायाराम की ओर से एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें सैय्यद आबिद अली व लालाराम मौर्य व अन्य दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनको जातिसूचक शब्द कहने, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने जैसे आरोप अंकित किए गए हैं। प्राप्त प्रार्थना पत्र की गहनता से जांच कराकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Advertisement
बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला
वहीं मामले पर बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि बरेली में सपा नेता द्वारा दलित महिला से अभद्रता करना, अश्लीलता से बात करना और कहना कि यहीं बांग्लादेश बना देंगे, यह अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की मानसिकता का जीता जागता उदाहरण है। बांग्लादेश में राजनेतिक परिवर्तन के बाद जिस प्रकार हिंदुओं पर हमले हुए उसके बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं द्वारा उनके अंतर्मन की जो बात सामने आई कि उत्तर प्रदेश में बांग्लादेश जैसे हालात हों तो ये उसी का प्रकटीकरण है। लेकिन वो ये भूल गए कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है, किसी महिला से दुर्व्यवहार करके कोई अपराधी बचेगा नहीं।
इसे भी पढ़ें: ममता के 'वाम और राम' वाले बयान पर BJP का पलटवार, लॉकेट चटर्जी ने पूछा- क्या कर रही थी आपकी पुलिस?
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 15 August 2024 at 21:31 IST