अपडेटेड 15 August 2024 at 21:35 IST
ममता के 'वाम और राम' वाले बयान पर BJP का पलटवार, लॉकेट चटर्जी ने पूछा- क्या कर रही थी आपकी पुलिस?
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में बीती रात तोड़ फोड़ पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 'वाम और राम' वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमलावर हो गई
- भारत
- 3 min read
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में बीती रात तोड़ फोड़ पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 'वाम और राम' वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमलावर हो गई है। बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है।
लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी ने आज जो कहा है कि ये छात्रों का दोष नहीं है, ये वाम और राम का काम है, मैं पूछना चाहती हूं पुलिस क्या कर रही थी, ट्रक भर-भरकर जो अगर सेंट्रस कोलकाता में वाम या बीजेपी के लोग लेकर आ रहे थे, उस समय पुलिस क्या कर रही थी। अगर ऐसा हुआ तो जांच होनी चाहिए, पुलिस को बोलना चाहिए, सबूत दिखाने चाहिए कि ये बीजेपी के कार्यकर्ता हैं या किसी दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता हैं।
उन्होंने कहा कल कल रात जो हुआ है उसके बाद पूरा समाज, पूरे समाज की बेटियां सड़कों पर आ गया है इसलिए उनको लग रहा है कि उनकी सरकार चली जाएगी। इसलिए वो डर की वजह से ये सब बातें कह रही हैं।
सीएम ममता ने क्या कहा?
Advertisement
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में बीती रात तोड़ फोड़ पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अजीबो-गरीब बयान दिया। ममता ने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी मिली है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी। वाम और राम एकत्रित होकर यह कर रहे हैं। घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम अभी भी कहते हैं कि फांसी होनी चाहिए।
ममता ने बीजेपी और लेफ्ट पर बोला हमला
Advertisement
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कल आरजी कर में जो क्षति हुई है जिन्होंने यह तांडव किया है वे आरजी कर के छात्र आंदोलन से जुड़े नहीं हैं, वे बाहर के लोग हैं, मैंने जितनी वीडियो देखी है, उसमें किसी के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज हैं, वे भाजपा के लोग हैं, और कुछ लोगों के हाथ में सफेद लाल झंडे हैं।
अस्पताल परिसर में घुसे प्रदर्शनकारी
इससे पहले कोलकाता में देर रात गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में घुसकर तोड़फोड़ की। बताया जाता है कि अस्पताल के अंदर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी को भी निशाना बनाया। उन्होंने अस्पताल परिसर में घुसकर हंगामा किया। वहां बने पुलिस बैरक में भी तोड़फोड़ की गई।
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित रूप से गैंगरेप हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। 9 अगस्त को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में मृत पाई गई थी। परिवार ने आरोप लगाया कि पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।
इसे भी पढ़ें: Kolkata : 'पश्चिम बंगाल में हालात के लिए जिम्मेदार वाम और राम', आखिर कहना क्या चाहती हैं ममता?
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 15 August 2024 at 20:12 IST