अपडेटेड 2 June 2025 at 23:37 IST
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। यहां किसी ने ट्रेन पलटने की साजिश रची जिसे लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से नाकाम कर दिया। लोको पायलट की सतर्कता से सैड़कों पैसेंजरों की जान बच गई।
बरेली में अज्ञात लोगों ने ट्रेन को पलटने की साजिश रचते हुए रेलवे ट्रैक की कैंची में पत्थर भर दिए, साथ ही अर्थ लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर ट्रैक पर डाल दिया। इतना ही नहीं साजिशकर्ताओं ने लोहे की एंगल को भी पटरियों पर डाल दिया था। लोको पायलट ने समय रहते कैंची में फंसे पत्थरों को देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।
लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
दरअसल, जहां साजिशकर्ताओं ने ट्रेन को डिरेल करने की साजिश रची थी वहां से टनकपुर-बरेली पैसेंजर ट्रेन गुजरने वाली थी। ट्रेन वहां से गुजरती कि टनकपुर-बरेली पैसेंजर ट्रेन लोको पायलट ने पटरी पर ट्रेन को पलटने की साजिश को भांप लिया और समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए और ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद लोको पायलट ने घटना की जानकारी जीआरपी-आरपीएफ और स्थानीय पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी-आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।
पहले भी हुई ट्रेन डिरेल करने की साजिश
ऐसा पहली बार नहीं है जब ट्रेन को डिरेल करने की साजिश रची गई हो, बीते कुछ महीनों में कई अलग-अलग जगह ट्रेन को डिरेल करने के लिए कही पटरी पर सरिया तो कही सिलेडर मिले थे। गमीमत रही कि समय रहते सभी साजिशों को नकाम कर दिया गया।
पब्लिश्ड 2 June 2025 at 23:37 IST