Advertisement
Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal

अपडेटेड 2 June 2025 at 22:41 IST

सोनाक्षी सिन्हा खा रही थीं बीफ बर्गर? फैन के कमेंट पर पति जहीर इकबाल ने दिया करारा जवाब

Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आज यानि 2 जून को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनके पति जहीर इकबाल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसपर एक कमेंट ने उनका ध्यान खींच लिया।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/5:

सोनाक्षी सिन्हा आज 38 साल की हो गई हैं। उनके पति और एक्टर जहीर इकबाल ने उन्हें विश करते हुए एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इसके साथ जहीर ने उन्हें ‘बीवी नंबर 1’ का टैग भी दिया।

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

2/5:

इस वीडियो में दबंग स्टार को बर्गर और फ्राइज का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है। वो काफी मजे लेकर अपना मील एंजॉय कर रही थीं। बीच में वो जहीर को भी खाना ऑफर करती हैं लेकिन वो मना कर देते हैं।

/ Image: @iamzahero/instagram

Expand icon Description of the pic

3/5:

इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया- ‘मैं बहुत खुश हूं कि वो बीफ बर्गर खा रही है’। हालांकि, इस पर जहीर ने जो रिप्लाई दिया वो वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा- ‘चिंता मत करो, वेजिटेरियन बर्गर है’।

/ Image: @iamzahero/instagram

Expand icon Description of the pic

4/5:

जहीर ने सोनाक्षी को विश करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे जाना। ऐसे पल हैं जब मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। आप हमेशा खुश रहो, आपका पेट हमेशा भरा रहे। मैं कभी ना बताऊं कि आपके चेहरे पर खाना लगा है।

/ Image: instagram

Expand icon Description of the pic

5/5:

एक्टर ने बताया कि ये 30 दिसंबर 2022 का वीडियो है जिसके दो घंटे बाद ही उन्होंने सोनाक्षी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। उन्होंने लिखा- ‘रिंग के बिना ये उनका आखिरी मील था’। 

/ Image: X

पब्लिश्ड 2 June 2025 at 22:41 IST