sb.scorecardresearch

Published 08:19 IST, September 3rd 2024

बहराइच में फिर खूनी भेड़िए का तांडव, देर रात 5 साल की मासूम को बनाया शिकार, दहशत में लोग

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार के बाद बीती रात भी भेड़िए का हमला जारी रहा।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Bahraich News
Bahraich News | Image: Republic

Bahraich News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच में भेड़ियों का आतंक (Wolf Attack) थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार के बाद बीती रात भी भेड़िए का हमला जारी रहा। भेड़िए ने सोमवार की रात एक बार फिर 5 साल की मासूम बच्ची को अपना शिकार बनाया। वन विभाग की टीमों के गश्त देने के बाद भी 'आदमखोर' का जानलेवा हमला नहीं रुक रहा। लगातार हो रहे हमलों से गांव में खौफ का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, बीती रात भेड़िए ने एक बार फिर बहराइच में तांडव मचाते हुए 5 साल की मासूम पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह हमला रात करीब 12 बजे हुआ, जब बच्ची घर में चारपाई पर अपनी दादी के साथ सो रही थी। भेड़िए के अचानक किए हमले के बाद बच्ची जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगी। चिल्लाहट की आवाज सुनने पर भेड़िया भाग निकला। हमले में बच्ची आंशिक रूप से घायल हुई है। उसके गले पर निशान मिले है। गनीमत रही कि बच्ची की जान बच गई। आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक रात पहले ढ़ाई साल की मासूम को बनाया निवाला

भेड़िए के हमले के बाद डरे और सहमे गांव वालों ने पूरी रात जागकर बिताई। खूंखार और खूनी भेड़िए के हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं इससे एक दिन पहले ही यानी कि रविवार की रात को भेड़िए ने एक ढ़ाई साल की मासूम और एक बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला किया था। इस हमले में बच्ची की मौत हो गई, जबकि बुजर्ग महिला की हालत गंभीर बताई गई है।

नरभक्षी भेड़ियों का 35 गांव में तांडव

नरभक्षी भेड़िए ने 35 गांव में तांडव मचा रखा है। यहां रातभर लोग जागकर अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं। इतना ही नहीं वन विभाग की ओर से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गौरतलब है कि बहराइच में कुल 6 भेड़ियों के झुंड ने आतंक मचा रखा था, जिनमें से चार को पकड़ लिया गया है, जबकि दो को अब भी पकड़ा जाना बाकी है।

फरार भेड़ियों को पकड़ने का किया जा रहा प्रयास

बता दें कि बहराइच में लगभग 2 महीने में 10 लोगों का शिकार करने वाले आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए प्रशासन की टीमें पूरी मशक्कत कर रही हैं। जिला वन विभाग ने भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन भेड़िया' शुरू किया है। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि इलाके में घूम रहे खूंखार भेड़ियों में से दो भेड़िए अभी भी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

जान लें कि बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र में मार्च महीने से इंसानों पर भेड़ियों के हमले हो रहे हैं। बरसात के मौसम में 17 जुलाई से हमले बढ़े है। 

यह भी पढे़ं: फिर शिकार पर निकले बहराइच के आदमखोर भेड़िए, ढाई साल की मासूम को मार डाला; महिला पर भी किया हमला

Updated 17:08 IST, September 3rd 2024