अपडेटेड 25 December 2025 at 21:23 IST

UP: बागपत के सतनाम का 'डेंजरस इश्‍क', एकतरफा प्‍यार में गोली मारकर की गुड्डन की हत्या, फिर घर के आंगन में कर ली खुदकुशी

लंबे समय से सतनाम गुड्डन से एकतरफा प्‍यार कर रहा था। वह उससे शादी करना चाहता था और बार-बार दबाव बनाता रहता। गुड्डन ने कभी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, लेकिन सतनाम का जुनून दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा था।

Follow : Google News Icon  
baghpat news man commit suicide after murder girl one sided love
UP: बागपत के सतनाम का 'डेंजरस इश्‍क', एकतरफा प्‍यार में गोली मारकर की गुड्डन की हत्या, फिर घर के आंगन में कर ली खुदकुशी | Image: Republic

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में स्थित महावतपुर बावली गांव में गुरुवार सुबह एक ऐसी वारदात हुई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। हरिजन चौपाल के नजदीक गोलियों की गूंज ने गांव के सन्नाटे को चीर दिया। एकतरफा प्‍यार की आग में जल रहे 23 वर्षीय युवक सतनाम कटारिया ने गुड्डन की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद को भी मौत के घाट उतार लिया।

जानकारी के मुताबिक गुड्डन (18) लख्मी सैनी की बेटी थी। वह घर पर ही सिलाई का काम करके परिवार की मदद करती थी। उसके पिता बड़ौत कोतवाली में चौकीदार के पद पर तैनात हैं। गुड्डन का घर गांव की एक संकरी गली में था, जहां आसपास मजदूर परिवार रहते थे। इन्हीं में से एक सतनाम कटारिया का परिवार भी था, जो पंजाब के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। सतनाम कुछ ही दिन पहले गांव लौटा था।

गुड्डन से एकतरफा प्‍यार करता था सतनाम

लंबे समय से सतनाम गुड्डन से एकतरफा प्‍यार कर रहा था। वह उससे शादी करना चाहता था और बार-बार दबाव बनाता रहता। गुड्डन ने कभी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, लेकिन सतनाम का जुनून दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा था। पड़ोसियों के मुताबिक, सतनाम अक्सर गुड्डन के घर के बाहर घूमता और उसे देखने के बहाने तंग करता। परिवार ने भी कई बार उसे समझाया, लेकिन उसकी सनक रुकने का नाम न लेने वाली थी।

Advertisement

रास्‍ते में रोका और सटा कर मार दी गुड्डन को गोली

गुरुवार सुबह करीब दस बजे का समय था। गुड़्डन घर से कुछ जरूरी सामान लेने निकली। वह घर के पीछे वाली तंग गली में पहुंची ही थी कि सतनाम ने उसका रास्ता रोका। दोनों के बीच पहले तो गरमागरम बहस हुई। सतनाम ने गुड्डन से फिर शादी की बात की, लेकिन उसकी अस्वीकृति ने उसे गुस्से से पागल बना दिया। अचानक सतनाम ने जेब से तमंचा निकाला और गुड्डन के सिर में गोली दाग दी। 

गोली सीधे निशाने पर लगी और युवती खून से लथपथ होकर जमीन पर ढेर हो गई। गली में चीख-पुकार मच गई, लोग दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सतनाम ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की, मगर तमंचे में गोली अटक गई। निराश और गुस्से में वह भागा और अपने घर पहुंचा। वहां आंगन में लगे नीम के पेड़ की डाल पर फंदा बनाकर लटक गया। 

सूचना मिलते ही बड़ौत कोतवाली की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गुड्डन को गंभीर हालत में सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की तलाशी ली और सतनाम का खराब तमंचा बरामद किया। दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस डबल ट्रेजडी की खबर पर एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार चौहान और सीओ बड़ौत विजय कुमार भी जांच के लिए पहुंचे।

Advertisement

पुलिस अब मामले की हर एंगल से पड़ताल कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया है कि यह एकतरफा प्यार का अंजाम था। सतनाम के परिवार का बयान दर्ज किया जा रहा है। गुड्डन की मां राजकली बेटी की मौत से टूट चुकी हैं और बदहवास घूम रही हैं। पूरा गांव इस घटना से सदमे में है।

इसे भी पढ़ें- Delhi: '376 सुनकर Santa बेहोश हो गए...', कनॉट प्लेस में AQI पर ड्रामा AAP को पड़ा भारी, सौरभ भारद्वाज समेत 3 नेताओं पर FIR

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 December 2025 at 21:23 IST