अपडेटेड 14 December 2024 at 16:18 IST

UP: बागपत में 8 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत के बाद सन्न रह गए थे लोग, अब LIVE VIDEO आया सामने

CCTV से मिले वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे स्कूल में खेलते हुए अचानक से मासूम को हार्ट अटैक आ गया और वो एकदम अचानक से गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  

Baghpat Child Heart Attack CCTV Video Viral: उत्तर प्रदेश के बागपत में गुरुवार (12 दिसंबर) की सुबह एक 8 वर्षीय बच्ची को खेलते हुए हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। ये बच्ची अपने स्कूल के पार्क में खेल रही थी और खेलते हुए अचानक से वो गिर पड़ी और बेहोश हो गई। कोई कुछ समझ भी नहीं पाया आनन-फानन में बच्ची को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाते हैं, जहां डॉक्टर उस बच्ची को मृत घोषित कर देते हैं। इस वाकए से हर कोई हैरान और परेशान है। आज स्कूल प्रशासन ने बच्ची को आए हार्ट अटैक का लाइव वीडियो जारी किया है। ये वीडियो स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। आज ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये बच्ची अपनी मां के घर यानि कि अपने ननिहाल में रहती थी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे स्कूल में खेलते हुए अचानक से मासूम को हार्ट अटैक आ गया और वो एकदम अचानक से गिर पड़ी। स्कूल में लगे सीसीटीवी ने 8 वर्षीय बच्ची की मौत का लाइव वीडियो कैद कर लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये मामला बागपत जिले के सरूरपुर कला गांव का है। बच्ची की मौत से परिवार दुखी हो गया है। इस उम्र में हार्ट अटैक का आना ये बड़ी बात है। बच्ची अपने नाना के गांव के योगीनाथ विद्यापीठ पब्लिक स्कूल की पहली क्लास की छात्रा थी। जब वो स्कूल के खेल परिसर में बच्चों के साथ खेल रही थी तभी उसे हार्ट अटैक आया।


अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया

जब बच्ची प्ले ग्राउंड में खेलते वक्त अचानक से गिर पड़ी और उसके सीने में तेज दर्द हुआ तब उसके घर से उसके मामा को वहां बुलाया गया। मामा ने बच्ची को स्कूल टीचरों के साथ मिलकर नजदीक में बड़ौत के एक अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस भी पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि बच्ची की मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


हार्ट अटैक के बाद नहीं मिला इलाज का मौका

सुरूरपुर कलां गांव के इसी स्कूल में मृतक बच्ची के मामा के बच्चे भी पढ़ते हैं। बच्ची के मामा बच्चों की फीस जमा करने के लिए उस समय स्कूल में ही थे, घटना की जानकारी मिलते ही वो तत्काल प्रभाव से अपनी भांजी के पास जा पहुंचे लेकिन वो भी उसे बचा नहीं सके। बच्ची को हार्ट अटैक आने के बाद उसे कुछ भी बताने या डॉक्टरों को इलाज करने का मौका नहीं मिला। अचानक से उसके सीने में तेज दर्द उठा और फिर वो दोबारा होश में नहीं आ सकी। 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः UP: 8 साल की मासूम बच्ची की हार्ट अटैक से मौत, स्‍कूल में खेलते-खलते पड़ा दिल का दौरा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 14 December 2024 at 16:18 IST