अपडेटेड 26 March 2024 at 13:34 IST
बीमारी, मजार, साजिद का मौलवी कनेक्शन... बदायूं मर्डर में जावेद के खुलासे पर पुलिस की थ्योरी क्या?
जावेद के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से साजिद ज्यादातर वक्त दरगाह और एक मौलवी के यहां बीताता था।
- भारत
- 2 min read
Badau Double Murder: बदायूं में दो मासूम बच्चों की हत्या में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में एक मौलवी की पहचान की गई है जिससे पूछताछ की जा रही है। बदायूं के एसएसपी प्रियदर्शी ने बताया कि डबल मर्डर का दूसरे आरोपी जावेद (Javed) ने कई राज खोले हैं। जावेद ने पुलिस को बताया कि साजिद काफी गुस्सैल था। परिवार के सदस्य उसका इलाज भी करवा रहे थे।
जावेद ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन साजिद (sajid) काफी परेशान था और इसके चलते ही उसने दुकान जल्दी बंद कर घर जाने को कहा था। जावेद के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से साजिद ज्यादातर वक्त दरगाह और एक मौलवी (Maulvi) के यहां बीताता था।
मौलवी की हुई पहचान, पूछताछ कर रही है पुलिस
एसएसपी बदायूं ने बताया कि जावेद ने जिस मौलवी की बात की है उसकी पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मौलवी से पूछताछ की जा रही है। वहीं जावेद खुद को बेकसूर बता रहा है। जावेद का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो लोगों के एक समूह से उसे पुलिस के पास ले जाने की गुहार लगा रहा है। वीडियो में, जावेद कहता है कि वो घटना के बाद दिल्ली भाग गया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए बरेली लौट आया है।
Advertisement
यह वीडियो पुलिस चौकी के पास एक ऑटोरिक्शा स्टैंड का बताया जा रहा है। वो कह रहा है, "मेरा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है, वह (साजिद) मेरा बड़ा भाई था।" जावेद वीडियो में कह रहा है कि साजिद ने ऐसा किया लेकिन मेरा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है।''
इसे भी पढ़ें- चाकू खरीदा, चिकन बनाया...फिर बच्चों पर साजिद ने की क्रूरता की इंतेहा पार, जावेद ने खोले राज
Advertisement
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जावेद
जावेद को आज सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। आरोपी की पेशी के दौरान कोर्ट के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रही।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 March 2024 at 15:03 IST