अपडेटेड 30 March 2025 at 09:41 IST

मुगलों की औलादों का नामोनिशान मिटना चाहिए...बाबा बागेश्‍वर ने दिया मुजफ्फरनगर का नाम बदलने का सुझाव, बोले- लक्ष्‍मीनगर कर दो

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुजफ्फरनगर जनपद का नाम बदलने की मांग उठाई है।

Follow : Google News Icon  
Dhirendra Shastri
Dhirendra Shastri | Image: Republic

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं। वो अपनी कथाओं में इस बात पर चर्चा करते हैं। इस बीच उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद का भी नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि औरंगजेब देश को तोड़ने वाला था। बाबर और मुगलों की एक भी औलाद का नामोनिशान भारत में नहीं रहना चाहिए।


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार शाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर (मां भगवती आदि शक्ति के नाम) पर रखे जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने औरंगजेब को देश विरोधी बताते हुए मुगलों का भारत से नामोनिशान मिटाने की बात कही।

मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्‍मीनगर कर दो-धीरेंद्र शास्त्री

बता दें कि मुजफ्फरनगर नाम बदलने की मांग पहले भी उठी है। बीते दिनों हिन्दू युवा वाहिनी ने 'लक्ष्मी नगर' नाम का प्रस्ताव दिया था। अब धीरेंद्र शास्त्री ने भी मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि हम जनपद वासियों से प्रार्थना करते हैं कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर रखे जाने के संकल्प को लेकर इस बार की हनुमान जन्मोत्सव यात्रा निकालनी चाहिए।

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें भारत के 100 करोड़ हिंदुओं के दिलों में हिन्दू राष्ट्र की मांग चाहिए। मुजफ्फरनगर का नाम बिल्कुल बदलना चाहिए और मां भगवती आदिशक्ति श्री लक्ष्मी माता के ऊपर होना चाहिए। शुक्रताल तीर्थ यहां का सबसे प्रसिद्ध स्थल है और कथा वाचकों के लिए परंपरा प्रभाव यही शुक्रताल से हुआ है। आने वाले भविष्य में हम भी वहां कथा सुनने वाले हैं।

Advertisement

हम किसी राजनेताओं पर टिप्पणी नहीं करते, हमारी खुद की बजरंगबली की पार्टी है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि हम सबसे यही प्रार्थना करेंगे कि हनुमान जी की जो जन्मोत्सव यात्रा है। उसमें लक्ष्मीनगर के संकल्प को लेकर मुजफ्फरनगर का नाम बदले।  इस संकल्प को लेकर हनुमान जी की जन्मोत्सव पर यात्रा निकालनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें: Jharkhand: मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अनुज कनौजिया मुठभेड़ में ढेर

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 09:41 IST