अपडेटेड 31 March 2025 at 16:35 IST

BREAKING: आजमगढ़ में थाने में युवक की मौत पर बवाल, तोड़फोड़ के बाद लाठीचार्ज, थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

जब तक पुलिस थाने पर तैनात सिपाही कुछ समझ पाते, थाने पर पहुंचे भारी संख्या में गांव के लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी और गाड़ियों पर जमकर पथराव किया।

Follow : Google News Icon  

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस कस्टडी के दौरान एक युवक के फांसी से लटक कर जान देने का माामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर जमकर बवाल काटा है। जब तक पुलिस थाने पर तैनात सिपाही कुछ समझ पाते, थाने पर पहुंचे भारी संख्या में गांव के लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी और गाड़ियों पर जमकर पथराव किया। जैसे ही इस मामले की जानकारी ऊपर पहुंची अलग-अलग थानों के कई अधिकारी थाने में पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काम कर रहे हैं। वहीं मरने वाले युवक के परिजन थाने में लगातार दहाड़ें मार-मार कर रो रहे हैं। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए हल्के बल का प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज की है।


ये आजमगढ़ के तरवा थाने का मामला है। इसके पहले 28 मार्च को तरवा थाने के उमरीपट्टी गांव के रहने वाले सनी कुमार उर्फ रिंकू अपने साथियों के साथ बैठा था तभी वहां से एक किशोरी गुजरी तो रिंकू कुमार ने अपने मोबाइल में अश्लील गाने बजाए और गंदे इशारे किए। इसके बाद किशोरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इस शिकायत के बाद पुलिस सनी उर्फ रिंकू को हिरासत में लेकर गई। एक दिन बाद ही रात को सनी ने अपने पैजामे की डोरी से फंदा बनाकर जान दे दी जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद ग्रामीणों पूरे थाने को घेरकर जमकर बवाल काटा है। 

ग्रामीणों का आरोप पुलिस ने की रिंकू की हत्या

पुलिस कस्टडी में सनी उर्फ रिंकू की मौत के बाद तरवा थाने के पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने रिंकू की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि 28 मार्च को दोपहर 12:00 बजे जब रास्ते से गुजर रही थी तो सनी कुमार द्वारा मोबाइल पर अश्लील तेज गाने बजाए जाने की बात कही गई थी और साथ में गलत इशारे करने की बात कही गई थी। पुलिस ने एक दिन पहले इसी मामले में रिंकू को हिरासत में लिया था। वहीं अगले दिन देर रात्रि सनी कुमार ने बाथरूम में पजामे के नाडे से फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने आनन फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिससे गुस्सा आए लोगों ने शव को लाने की मांग की। परिजनों ने पुलिस पर सनी की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में जमकर बवाल काटा है। मामले को पुलिस ने किसी तरह से काबू में किया है। मौके पर तरवा थाने में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

दरोगा सहित एक सिपाही सस्पेंड, ग्रामीणों को काबू करने के लिए बल का प्रयोग

आजमगढ़ के पुलिस स्टेशन में रिंकू की मौत पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। थाने पहुंचे लोगों ने पुलिस जीप सहित कई गाड़ियां तोड़ी। पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने उत्पात मचा रहे ग्रामीणों को काबू करने के लिए हल्के बल का प्रयोग करते हुए उत्पात मचा रही भीड़ पर लाठीचार्ज की। थाना प्रभारी कमलेश पटेल सहित दरोगा, एक सिपाही सस्पेंड। पुलिस पर हत्या करने का आरोप है। रिंकू की लाश फांसी पर टंगी मिली है। आजमगढ़ के पुलिस स्टेशन में 28 साल के सनी कुमार की लाश फांसी पर लटकी मिली। बाथरूम में 6 फीट ऊंची खिड़की से पायजामे के नाड़े के सहारे शव लटका हुआ था। एक लड़की पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में पुलिस ने सनी को कस्टडी में लिया था। परिजन पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः UP: पोर्न बनाकर कपल ने कमाए 22 करोड़, 400 मॉडल्‍स को करा चुके थे न्‍यूड
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 16:20 IST