अपडेटेड 25 November 2025 at 18:47 IST

अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को राम मंदिर ध्वजारोहण में निमंत्रण न मिलने की टीस खाए जा रही, कहा- दलित समाज से होने के कारण...

Awadhesh Prasad: आज राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभ मुहूर्त में आज ध्वजारोहण कर राम मंदिर को नया रूप दिया। इस मौके पर अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने न बुलाए जाने पर दुख व्यक्त किया है और राम भक्तों पर आरोप भी लगाए हैं।

Follow : Google News Icon  
ayodhya-mp-awadhesh-prasad-breaks-silence-on-shri-ram-temple-flag-hoisting-ceremony
राम मंदिर धर्मध्वज पर अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का बयान | Image: ANI

Awadhesh Prasad: राम नगरी अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहरा दिया गया है। इस खास मौके पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वज को रिमोट के जरिये मंदिर के शिखर पर लहराया। इस मौके पर देश के कई गणमान्य लोग और नेता भी मौजूद थे।
श्री राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराने के बीच एक ऐसा व्यक्ति मौजूद नहीं था, जो अयोध्या का ही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बारे में, जिन्हें ध्वजारोहण कार्यक्रम में न्योता नहीं मिला, तो वो पीएम के साथ-साथ राम भक्तों पर भी आरोप लगाए हुए देखे गए। उन्होंने एक्स पर लिखकर अपना दुख व्यक्त किया।

'धर्म ध्वजा में न बुलाए जाने का कारण दलित…'-अवधेश प्रसाद

रामलला के दरबार में धर्म ध्वजा स्थापना कार्यक्रम में अवधेश प्रसाद को न बुलाए जाने को लेकर उन्होंने एex पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'रामलला के दरबार में धर्म ध्वजा स्थापना कार्यक्रम में मुझे न बुलाए जाने का कारण मेरा दलित समाज से होना है।'

'यह राम की मर्यादा नहीं…'-अवधेश प्रसाद

अवधेश प्रसाद ने अपने पोस्ट में राम विचार लोगों पर भी निशाना साधते हुए पोस्ट में लिखा कि 'मुझे न बुलाया जाना, यह राम की मर्यादा नहीं, बल्कि किसी और की संकीर्ण सोच का परिचय है।' आगे पोस्ट में यह भी लिखते हैं कि 'राम सबके हैं।'

'मेरी लड़ाई बराबरी और संविधान की'- अवधेश प्रसाद

अपने पोस्ट में अवधेश प्रसाद  पोस्ट में लड़ाई से लेकर सम्मान, बराबरी और संविधान की मर्यादा के बारे में भी जिक्र करते हुए दुखव्यक्त किया। पोस्ट में कटाक्ष करते हुए लिखा 'मेरी लड़ाई किसी पद या निमंत्रण की नहीं, सम्मान, बराबरी और संविधान की मर्यादा की है।'

Advertisement

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धर्म ध्वज फहरा गया

इससे पहले 25 नवम्बर यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्‍वज को शिखर पर लहराया। इस खास मौके पर RSS प्रमुख मोहन भागवत से लेकर फिल्म जगत के कई मशहूर कलाकार और अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर ध्वजारोहण के लिए इन सितारों को मिला न्योता, ऐतिहासिक पल का गवाह बन सकती हैं बिग बी, अक्षय कुमार समेत ये हस्तियां
 

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 25 November 2025 at 18:19 IST