अपडेटेड 27 January 2026 at 19:09 IST
'मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ... दो रात से सोया नहीं', CM योगी के समर्थन में इस्तीफा देने वाले अयोध्या GST डिप्टी कमिश्नर फूट-फूटकर रोए; VIDEO
Ayodhya के GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह ने 27 जनवरी, 2026 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देते समय पत्नी से फोन पर बात करते हुए वो रो पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार के नेतृत्व का अपमान बर्दाश्त नहीं।
- भारत
- 2 min read
Ayodhya News : अयोध्या में GST विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसकी खबर तेजी से वायरल हो रही है। GST के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति निष्ठा दिखाते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है। उनका रोते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
प्रशांत कुमार सिंह जो अयोध्या में तैनात थे। उन्होंने 27 जनवरी, 2026 को अपना त्यागपत्र राज्यपाल को सौंप दिया। उन्होंने दो पन्नों के अपने इस्तीफे में मुख्य आधार ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ की गई टिप्पणियों को बताया है।
पत्नी के साथ फोन पर फूट-फूटकर रोए
इस्तीफा देने के तुरंत बाद प्रशांत कुमार ने सबसे पहले अपनी पत्नी को फोन किया। इस दौरान वे बहुत भावुक हो गए और फोन पर बात करते-करते फफक-फफक कर रो पड़े। उन्होंने पत्नी से कहा, "हां... हैलो... मैंने इस्तीफा दे दिया है। अब और बर्दाश्त नहीं हो रहा।"
उनकी आवाज भर्रा गई और वे खुद को संभाल नहीं पाए। प्रशांत कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों से वे ठीक से सो नहीं पा रहे थे, क्योंकि उनके मन में यह बात बार-बार आ रही थी कि जिस सरकार का नमक वे खाते हैं, उसके नेतृत्व का अपमान वे बर्दाश्त नहीं कर सकते।
Advertisement
आत्ममंथन के बाद दिया फैसला
अपने इस्तीफे के पत्र में प्रशांत सिंह ने लिखा कि एक सरकारी अधिकारी का कर्तव्य केवल फाइलें निपटाना या राजस्व जुटाना नहीं है, बल्कि उस व्यवस्था और नेतृत्व की रक्षा करना भी है, जिसके तहत वे काम करते हैं। उन्होंने कहा कि वे एक रोबोट की तरह काम नहीं कर सकते और उनका यह फैसला आत्ममंथन के बाद लिया गया है।
2023 से थे अयोध्या में तैनात
प्रशांत सिंह 2023 से अयोध्या में तैनात थे और उनके परिवार में दो बेटियां हैं। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी बच्चियां अपने पिता को सही-गलत के बीच खड़े देखें। इस्तीफा स्वीकार होने तक वे विभागीय जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे, लेकिन भविष्य में वे सामाजिक कार्यों में योगदान देना चाहते हैं।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 27 January 2026 at 19:09 IST