अपडेटेड 15 March 2025 at 15:08 IST

मुझे छोड़कर तुमने...सुहागरात पर संबंध के बाद क्यों मर गए अयोध्‍या के दूल्हा-दुल्हन; बेवफाई या बदनाम रिश्‍ता? खुला राज

यूपी के अयोध्‍या में सुहागराज पर दुल्‍हा-दुल्‍हन की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल जांच में पुलिस को दूल्‍हे प्रदीप के मोबाइल से एक मैसेज मिला है।

Follow : Google News Icon  
ayodhya bride groom died on suhagrat mobile message mysterious case blackmail illicit relationship
मुझे छोड़कर तुमने...सुहागरात पर संबंध के बाद क्यों मर गए अयोध्‍या के दूल्हा-दुल्हन; बेवफाई या बदनाम रिश्‍ता? खुला राज | Image: Facebook

यूपी के अयोध्‍या में सुहागराज पर दुल्‍हा-दुल्‍हन की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल जांच में पुलिस को दूल्‍हे प्रदीप के मोबाइल से एक मैसेज मिला है। मैसेज में लिखा है, 'तुम कैसी हो, मुझे छोड़कर अच्‍छा नहीं किया।'  पुलिस का मानना है कि इसी मैसेज को लेकर सुहागरात पर प्रदीप और उसकी दुल्‍हन शिवानी के बीच झगड़ा हुआ और प्रदीप ने शिवानी की हत्या करने के बाद खुद फांसी से लटक कर खुदकुशी कर ली।

हालांकि इस मैसेज में दो और लाइनें लिखी हुई थीं जिनके बारे में हम आपको यहां बता नहीं सकते क्योंकि वो जांच का अहम हिस्सा है। बस इतना कह सकते हैं कि उस मैसेज के जरिए ब्‍लैक‍मेलिंग की कोशिश की जा रही थी।  यह मैसेज प्रदीप के फोन में मिला था। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शिवानी के पास फोन नहीं था क्‍योंकि शादी से एक दिन पहले ही उसका मोबाइल पानी में गिरकर खराब हो गया था। प्रदीप ने उसके लिए फोन मंगवाया था। वह शादी से खुश था और शिवानी शिवानी को मोबाइल गिफ्ट करने वाला था। फिलहाल पुलिस मामले की छानीबन कर रही है।

क्या है पूरा मामला

अयोध्या के प्रदीप और शिवानी की सुहागरात उनकी आखिरी रात बन गई। वेडिंग नाइट की रात उन दोनों के साथ क्या हुआ? ये रहस्य ही बनकर रह गया है। 7 मार्च को प्रदीप और शिवानी की शादी हुई। 8 की रात वह वेडिंग नाइट के लिए रूम में गए और 9 की सुबह दोनों कमरे में मरे मिले। शिवानी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था तो वहीं प्रदीप का शव फंदे से लटका मिला था।

Advertisement

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट की मानें तो शिवानी की गला घोंटकर हत्या के तुरंत बाद प्रदीप ने पंखे से रस्‍सी के जरिए लटक कर खुदकुशी की थी। पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच सुहारात पर पहले संबंध बने और फिर ये घटना घटी। माना जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ और फिर ये घटना हो गई।

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: होली वाली रात हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता की हत्या

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 15 March 2025 at 15:08 IST