अपडेटेड 4 October 2025 at 22:43 IST

'रात को 6 गाड़ियों से हॉस्टल आते हैं आदमी और...', कस्तूरबा गांधी स्कूल की छात्राओं ने DM को बताई आपबीती, कहा- अब स्कूल नहीं जाएंगी

UP News : पीड़ित छात्राएं स्कूल प्रशासन से डरी हुई हैं। छात्रों का कहना है कि अब वह स्कूल नहीं जाएंगी, उन्हें सही से खाना भी नहीं मिलता और उनके साथ मारपीट की जाती है।

Follow : Google News Icon  
At night men come to hostel students of Kasturba Gandhi Vidyalaya complain to DM
कस्तूरबा गांधी स्कूल की छात्राओं ने DM को बताई आपबीती | Image: Video Grab

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कस्तूरबा गांधी स्कूल की छात्राएं परेशान होकर शिकायत करने जिलाधिकारी के पास पहुंच गई। जब DM ने बच्चियों की शिकायत सुनी तो वो हैरान रह गए। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कई छात्राओं ने जिलाधिकारी के पास पहुंचकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि रात के समय हॉस्टल में कई आदमी आते हैं।

नाबालिग छात्राओं ने यह शिकायत शनिवार को मोहनलालगंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर के सामने की है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि रात के अंधेर में हॉस्टल के अंदर कई पुरुष आते हैं और अगर वे इस ओर देखती हैं तो प्रिंसिपल उन्हें गालियां देती हैं और धमकी देती हैं।

6 गाड़ियों में आते हैं पुरुष

छात्राओं ने लिखित शिकायत में बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल और वार्डन उनसे झाड़ू-पोंछा और बाथरूम सफाई जैसे घरेलू काम जबरन करवाती हैं। रात में 5-6 गाड़ियों से पुरुष स्कूल परिसर में प्रवेश करते हैं। जब कोई छात्रा उन्हें देखती हैं तो प्रिंसिपल उसकी बेरहमी से पिटाई करती हैं, गालियां देती हैं और धमकी दी जाती है।

परिजनों को दिखाए चोट के निशान

छात्राएं स्कूल प्रशासन से डरी हुई हैं। छात्रों का कहना है कि अब वह स्कूल नहीं जाएंगी, उन्हें सही से खाना भी नहीं मिलता है। नवरात्रि और दशहरे की छुट्टियों के दौरान घर लौटने पर छात्राओं ने अपने अभिभावकों को पूरी घटना बताई और अपनी चोटें दिखाईं। अभिभावकों ने भी जिलाधिकारी को सौंपे गई शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

Advertisement

जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय प्रशासन ने मामले की तत्काल जांच शुरू कर दी है ताकि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह घटना बालिका शिक्षा और आवासीय स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।

ये भी पढ़ें: 'हिंदुओं को ऐसे काट देंगे...', दिल्ली में बड़ी साजिश या उकसाने की कोशिश? मुस्लिम युवक ने देवी-देवताओं को दी गालियां

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 October 2025 at 22:43 IST