अपडेटेड 22 August 2024 at 09:47 IST
CM योगी का 'मिशन वेस्टर्न UP', रोजगार के साथ उपचुनाव से पहले युवाओं को साधने की होगी कोशिश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 'मिशन पश्चिमी यूपी' पर निकले हैं। अयोध्या और अंबेडकरनगर के बाद अब मुजफ्फरनगर में नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।
- भारत
- 2 min read

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनावों की तैयारी चल रही है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लोकसभा में बिगड़ी स्थिति को विधानसभा उपचुनावों के जरिए सुधारना चाहेगी। कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों में है और उपचुनाव से पहले सरकार का मिशन रोजगार जारी है। 'रोजगार के साथ' उपचुनाव से पहले अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'पश्चिमी उत्तर प्रदेश' को साधेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 'मिशन पश्चिमी यूपी' पर निकले हैं। अयोध्या और अंबेडकरनगर के बाद अब मुजफ्फरनगर में नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। मुजफ्फरनगर के 15 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मुजफ्फरनगर में आयोजित रोजगार मेले में 50 से अधिक निजी कंपनियां शामिल होने वाली हैं और इसी मेले में सीएम योगी 5 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। योगी सरकार पिछले साढ़े 7 साल में साढ़े 6 लाख से अधिक सरकारी नौकरी दे चुकी है। दो करोड़ से अधिक निजी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं।
CM योगी के पश्चिमी यूपी दौरे का शेड्यूल
- लखनऊ एयरपोर्ट से सुबह 10:25 पर सहारनपुर के लिए रवाना होंगे।
- सुबह 11.40 बजे हेलीकॉप्टर से सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट पहुचेंगे।
- जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में बैठक करेंगे।
- जनपद में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की भी समीक्षा बैठक करेंगे।
- जिसके बाद दोपहर 2:40 बजे सहारनपुर से मुजफ्फरनगर के लिए रवाना होंगे।
रोजगार से युवाओं को साधने की कोशिश?
हालांकि रोजगार मेले को राजनीतिक नजरिए से देखा जाए तो सीएम योगी ने हालिया दिनों में उन्हीं जिलों पर फोकस किया है, जहां उपचुनाव होने हैं। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव होना है, जहां से अवधेश प्रसाद ने सांसद बनने के बाद इस्तीफा दिया। अंबेडकरनगर में कटेहरी सीट पर उपचुनाव है, जिसे लालजी वर्मा ने सांसद बनने पर खाली किया था। दोनों जिलों में रोजगार मेले के जरिए सीएम योगी 12 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र युवाओं को दे चुके हैं। इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर उन्होंने रुख किया है। पश्चिमी यूपी की 4 सीटों पर उपचुनाव होगा, जिनमें संभल जिले की कुंदरकी, बिजनौर की मीरापुर, गाजियाबाद और अलीगढ़ की खैर सीट शामिल है।
Advertisement
यूपी में किन सीटों पर उपचुनाव होना है?
- गाजियाबाद
- मझवां
- मीरापुर
- मिल्कीपुर
- करहल
- कटेहरी
- कुंदरकी
- फूलपुर
- खैर
- सीसामऊ
यह भी पढ़ें: राज्यसभा उपचुनाव : असम राज्यसभा सीट के लिए BJP उम्मीदवारों का नामांकन
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 22 August 2024 at 09:47 IST