अपडेटेड 22 August 2024 at 08:38 IST

जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करेगी BJP, राम माधव की अध्यक्षता में अहम बैठक आज

उम्मीदवारों के नाम तय होने के बाद इसे आलाकमान को भेजा जाएगा। इसके बाद राष्ट्रीय चुनाव समिति में अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Follow : Google News Icon  
BJP Meeting for Jammu Kashmir Election
जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए बीजेपी की बैठक | Image: PTI

Jammu Kashmir Election News: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनावी बिगुल बज चुका है। विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। ऐसे में सभी पार्टियां मैदान में उतर आई हैं और जीत हासिल करने के लिए पूरी जी-जान लगाने लगी हैं। जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर BJP भी एक्शन मोड में है। पार्टी यहां कोई कसर नहीं छोड़ने जा रही। इस कड़ी में जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर बीजेपी आज एक बड़ी और अहम बैठक करने जा रही है।

आज (22 अगस्त) को बीजेपी उम्मीदवारों के नामों को लेकर बैठक करेगी। बैठक में पार्टी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

राम माधव की अध्यक्षता में BJP की बैठक

बैठक की अध्यक्षता राम माधव करेंगे। इसमें उम्मीदवारों के नाम तय होने के बाद इसे आलाकमान को भेजा जाएगा। इसके बाद सप्ताह के अंत में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली राष्ट्रीय चुनाव समिति में अंतिम फैसला लिया जाएगा।

उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन

जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए बीजेपी बड़ी योजना पर काम कर रही है। इस बार पार्टी युवा उम्मीदवारों पर फोकस कर सकती है। बीजेपी 30 से 40 प्रतिशत उम्मीदवारों को युवा उम्मीदवारों से बदला सकती है। जम्मू-कश्मीर BJP अध्यक्ष रविंदर रैना अपनी पारंपरिक नौशेरा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, महासचिव सुनील शर्मा के पैडर-नागसेनी सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं।

Advertisement

श्रीनगर में राहुल-खड़गे करेंगे बैठक

बीजेपी के साथ ही कांग्रेस भी जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर एक्टिव हो गई है। बुधवार (21 अगस्त) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे। दोनों आज कश्मीर घाटी के 10 जिलों के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे।

जम्मू-कश्मीर में मतदान कब-कब?

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होना है। 18 सितंबर को पहले चरण के लिए वोट पड़ेगे। तो वहीं दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए एक अक्टूबर को मतदान होना है। चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से 74 जनरल, नौ एसटी और सात एससी सीटें शामिल हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मानवता सबसे पहले, ये युद्ध का युग नहीं...', यूक्रेन दौरे से पहले PM मोदी ने पढ़ाया बुद्ध का पाठ

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 22 August 2024 at 08:38 IST