Advertisement

अपडेटेड 20 June 2025 at 15:01 IST

अलीगढ़ में भी 'सोनम'! देवर के प्‍यार में अंधी भाभी ने गोली मारकर करा दी पति की हत्या, शादी से पहले ही बना लिया था संबंध

अलीगढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
wife kill murder over illicit relations
अलीगढ़ में भी 'सोनम'! देवर के प्‍यार में अंधी भाभी ने गोली मारकर करा दी पति की हत्या, शादी से पहले ही बना लिया था संबंध | Image: Pixabay/Aligarh Police

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गंगीरी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी। यह प्रेमी कोई और नहीं, बल्कि मृतक का चचेरा भाई यानी महिला का देवर था। घटना 17 जून की रात की है। नगला हिमाचल गांव के रहने वाले 30 वर्षीय ट्रक ड्राइवर ऋषि कुमार का शव अगली सुबह गांव में चाचा के मकान के पास संदिग्ध हालात में मिला। गले और कान के पास गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी। शरीर पर एक अंगोछा लिपटा हुआ था, जो हत्या को छिपाने की कोशिश की ओर इशारा कर रहा था।

पहले तो ऋषि की पत्नी ललिता ने गांव के एक व्यक्ति पर मोबाइल चोरी के आरोप को लेकर हुए विवाद को हत्या की वजह बताया। उसने दावा किया कि उस व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर रंजिश में ऋषि की जान ली। पुलिस को गुमराह करने की ये कहानी ललिता ने खुद तहरीर में दर्ज करवाई थी। 19 जून को जब पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया, तब तक पुलिस की जांच ने नया मोड़ ले लिया था। पूछताछ और छानबीन में सामने आया कि ललिता के संबंध ऋषि के चचेरे भाई से शादी से पहले से ही थे। शादी के बाद भी दोनों का मेलजोल जारी रहा, जिसका अंदाजा ऋषि को भी लग चुका था।

शौचालय की कहानी बनी पर्दा, लेकिन पुलिस ने किया पर्दाफाश

ललिता ने पूछताछ में बताया कि रात को उसे दस्त की शिकायत हुई, इसलिए ऋषि उसे अपने चाचा सौदान सिंह के घर छोड़ आया था, क्योंकि घर में शौचालय नहीं था। आठ महीने की बेटी को भी वह साथ ले गई थी। लेकिन पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो यह साफ हो गया कि यह सब साजिश का हिस्सा था।

पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच से यही निष्कर्ष निकला है कि ऋषि की पत्नी ललिता और उसके प्रेमी (जो मृतक का चचेरा भाई है) ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। प्रेम संबंधों को छिपाने और रास्ता साफ करने के लिए यह हत्या की गई। ऋषि तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और शादी को दो साल ही हुए थे। माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका था। वह ट्रक ड्राइवर था और हरियाणा में काम करता था। वह चाचा सौदान सिंह के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए 10 दिन पहले ही गांव लौटा था। उसके लौटने से महिला की साजिश पर खतरा मंडराने लगा, जिसके चलते यह खौफनाक कदम उठाया गया।

अभी प्रेमी फरार, पत्नी पुलिस हिरासत में

पुलिस ने ललिता को हिरासत में ले लिया है जबकि आरोपी प्रेमी की तलाश जारी है। गांव में इस घटना के बाद से आक्रोश और सदमे का माहौल है। रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाली यह वारदात एक बार फिर से इस बात को उजागर करती है कि अवैध संबंध कैसे घातक परिणाम ला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- सोनम लेस्‍बियन है? राजा रघुवंशी की मां ने कहा- ज्योतिष ने अबतक जो कहा सब सच हुआ, दो लड़कियां रहती थीं हमेशा साथ
 

पब्लिश्ड 20 June 2025 at 15:01 IST