Advertisement

अपडेटेड 20 June 2025 at 13:56 IST

सोनम लेस्‍बियन है? राजा रघुवंशी की मां ने कहा- ज्योतिष ने अबतक जो कहा सब सच हुआ, दो लड़कियां रहती थीं हमेशा साथ

मध्‍य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में ज्योतिषाचार्य ने बेहद चौंकाने वाला दावा किया है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
Raja Raghuvansh Murder Case Family Astrologer Shocking Claims Sonam Raghuvanshi Lesbian
सोनम लेस्‍बियन है? राजा रघुवंशी की मां ने कहा- ज्योतिष ने अबतक जो कहा सब सच हुआ, दो लड़कियां रहती थीं हमेशा साथ | Image: Instagram/Pixabay

Sonam Raghuvanshi is Lesbian? मध्‍य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में ज्योतिषाचार्य ने बेहद चौंकाने वाला दावा किया है। राजा रघुवंशी के ज्योतिषाचार्य ने कहा है कि सोनम के समलैंगिक संबंध हो सकते हैं। इस दावे के बाद अब राजा की मां का बयान सामने आया है। राजा की मां का कहना है कि ज्योतिष ने अब तक जो कहा है सही कहा है , इसलिए ज्योतिष की बात पर भरोसा है।

राजा की मां ने कहा मर्डर मिस्ट्री में लड़कियों की भूमिका हो सकती है। दो से तीन लड़कियां थी जो हर समय सोनम के साथ ही रहती थी, हर जगह साथ जाती थी।  राजा की मां ने कहा सोनम के परिवार ने विश्वासघात किया है , सोनम के परिवार पर भी कारवाई होना चाहिए।

राजा रघुवंशी की मां

आपको बता दें कि राजा रघुवंशी के परिवार के पंडित ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने दावा किया है कि सोनम लेस्बियन हो सकती है। उसका एक लड़की के साथ समलैंगिक संबंध है। पंडित का दावा है कि पिछले 2 सालों से उस लड़की के साथ सोनम का प्रेम प्रसंग चल रहा था। ज्योतिषाचार्य अजय दुबे का कहना है कि सोनम की कुंडली में मैंने पहले ही देख लिया था कि वह समलैंगिक है।

उसकी कुंडली में 2 महिला का जिक्र था। उस महिला के साथ सोनम के संबंध हो सकते हैं। वहीं राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया है कि राजा की हत्या में एक और लड़की का नाम सामने आया है। जिसका नाम अलका बताया जा रहा है जिससे पूछताछ भी हुई है। विपिन का कहना है कि हो सकता है कि अलका भी राजा की हत्या में शामिल हो और अलका से ही सोनम के समलैंगिक संबंध हों।

राजा रघुवंशी के भाभी ने क्या कहा?

राजा की भाभी ने कहा कि दो से तीन लड़कियां जो उसके साथ ऑफिस में भी काम करती थीं, उनसे पूछताछ बिल्कुल होना चाहिए। राजा की भाभी ने कहा समलैंगिक का तो हम नहीं कह सकते लेकिन जांच होना चाहिए, क्योंकि दो से तीन लड़कियां बहुत करीब थीं। राजा की भाभी ने कहा अब खुलासा हो ही गया कि राज ही संजय वर्मा था और सोनम 2 - 2 घंटे उस नंबर पर बात करती थी।

राजा रघुवंशी की भाभी

उन्‍होंने कहा, सोनम हम सबसे और राजा से झूठ बोलती थी कि वो 10 बजे सो जाती थी, जबकि काल डिटेल में आया है कि वो 10 बजे के बाद दो दो घंटे उस नंबर पर बात करती थी। इसके अलावा सोनम और राज रिमांड पर सचिन रघुवंशी ने कहा जब पुलिस 8 दिन में नहीं कबुलवा पाई तो 2 दिन की रिमांड में क्या निकलेगा , इसलिए में लगातार नार्को टेस्ट की मांग कर रहा हूं।द

ज्योतिषी ने राजा के परिवार से अब तक क्या दावे किए?

  • पंडित अजय दूबे ने कहा राजा के परिवार ने उनसे बनवाई थी पश्नकुंडली
  • परिवार ने पूछा था पहला सवाल की राजा की तो हत्या हो गई लेकिन बहू सोनम कहा है, पंडित का जवाब - जिंदा है सुरक्षित है
  • दूसरा सवाल जिंदा है तो कहां है , पंडित का जबाव - उत्तर की दिशा में है
  • तीसरा सवाल हत्या में कौन शामिल है , पंडित का जवाब तीन से चार लोग और महिला
  • चौथा सवाल वो महिला कौन , पंडित का जवाब आपकी बहू सोनम
  • पंडित का दावा मर्डर मिस्ट्री में एक और महिला शामिल
  • पंडित का दावा जल्द होगा दूसरी महिला का खुलासा
  • पंडित का दावा दूसरी महिला सोनम की सहेली भी हो सकती है
  • पंडित का बड़ा दावा सहेली से समलैंगिक संबंध हो सकते हैं, दोबारा सवाल किया तो फिर पंडित ने कहा हो सकते हैं समलैंगिक संबंध
  • पंडित ने कहा सोनम के परिवार ने राजा के परिवार को धोखा दिया, कुंडली में मृत्युयोग था इसकी जानकारी सोनम के परिवार ने राजा के परिवार को नहीं दी। अगर राजा के परिवार को मृत्यु योग की जानकारी दी जाती तो उसके उपाय किए जाते और ये घटना नहीं होती

क्या पूरा परिवार खत्म करना चाहती थी सोनम?

विपिन रघुवंशी का दावा है कि सोनम सिर्फ राजा को नहीं, बल्कि पूरे परिवार को खत्म करना चाहती थी। वो इतनी शातिर थी कि अगर हनीमून पर मौका न मिलता, तो वह घर में ही जहर देकर हत्या कर सकती थी। उसकी मंशा बेहद खतरनाक थी। अब तक मर्डर में पुरुष आरोपी सामने आए हैं, लेकिन पुलिस को शक है कि सोनम की महिला पार्टनर ने भी मानसिक या डिजिटल सहयोग दिया होगा। कॉल डिटेल्स, लोकेशन और चैट हिस्ट्री की जांच चल रही है।

इसे भी पढ़ें- मैं क्या करूं, मरने दो...नशे में धुत्त चड्डी-बनियान पहन सोता रहा यूपी का सरकारी डॉक्‍टर, सड़क हादसे में घायल सिपाही की हो गई मौत
 

पब्लिश्ड 20 June 2025 at 12:52 IST