अपडेटेड 13 December 2025 at 23:42 IST
बरेली हिंसा के आरोपी मौलाना तौकीर रजा पर आई नई मुसीबत, जमीन कब्जाने के आरोप में केस दर्ज, धमकियों से परेशान शख्स ने खाया जहर
Bareilly news: बरेली हिंसा मामले में जेल में बंद मौलाना तौकीर रजा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। तौकीर रजा, उसके बहनोई मोहसिन रजा समेत 10 लोगों पर एक और केस दर्ज हुआ है। ये मामला जमीन कब्जाने, धमकी और छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोपों से जुड़ा है।
- भारत
- 3 min read

Maulana Tauqeer Raza news: बरेली दंगा मामले के आरोपी मौलाना तौकीर रजा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। अब उसका नाम एक दूसरे मामले में आ गया है। बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान, उसके बहनोई मोहसिन रजा समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। ये मामला जमीन हड़पने, धमकी और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप से जुड़ा है।
सितंबर 2025 में बरेली में हुई हिंसा मामले में मौलाना तौकीर रजा जेल में बंद है। हाल ही में एक मामले में उसे कोर्ट से जमानत भी मिली। बावजूद इसके तौकरी रजा को अभी जेल में ही रहना होगा। क्योंकि अन्य मामले में जमानत का अभी इंतजार है।
जमीन कब्जाने, धमकी और छेड़छाड़ का लगा है आरोप
इस बीच अब मौलाना तौकीर, बहनोई मोहसिन रजा समेत कुल 10 लोगों पर एक केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि आरोपियों ने एक परिवार की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की। जब इसका विरोध किया गया तो वो जबरन घर में घुस आए और उन्होंने परिवार को धमकाया। साथ ही साथ महिलाओं के साथ भी छेड़छाड़ की। इस प्रताड़ना से परेशान होकर परिवार के एक सदस्य से जहर भी खाल लिया, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वो फिलहाल अस्पताल में जहां उसका इलाज जारी है।
पीड़िता ने सुनाई आपबीती
बरेली पुलिस के अनुसार शनिवार, 12 दिसंबर को रहपुरा चौधरी की रहने वाली वादिया लाएवा ने बरेली ने प्राथमिकी दर्ज कराई। अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता काफी बुजुर्ग हैं और लंबे समय से बीमार हैं। इन्हीं परिस्थितियों का फायदा उठाकर मौलाना तौकीर रजा और मोहसिन रजा ने साजिश रची। रजा के इशारे पर पीड़िता के चाचा शारिक बेग, तौफीक बेग, शाहिद बेग और शादिक बेग ने मिलकर वादिया के पिता की जमीन जबरन अपने कराने की कोशिश की । इसके लिए हथियारों दिखाकर डराया गया और जान से मारने की धमकियां दी।
Advertisement
शिकायत में यह भी कहा गया कि मौलाना तौकीर रजा के बहनोई मोहसिन रजा खान, इकराम बेग और विक्की उनके घर में घुस आए और जान से मारने की धमकियां देने लगे। इस दौरान वादिया की मां के साथ छेड़खानी भी की गई।
7 साल से प्रताड़ना झेल रहा था परिवार
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया गया कि FIR में इसका भी उल्लेख किया है कि इनके अत्याचारों से परेशान आकर पिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की, जिनका इलाज फिलहाल चल रहाहै। वे लोग पिछले करीब 7 वर्षों से मौलाना तौकीर रजा और उसके बहनोई मोहसिन रजा और इकराम बेग के अत्याचारों से परेशान थे, लेकिन पैसे और प्रभाव की वजह से खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे थे। पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 December 2025 at 23:42 IST