अपडेटेड 22 July 2025 at 23:31 IST

'चोटी कटवा' के बाद अब यूपी के इस जिले में 'ड्रोन' का आतंक, शाम होते ही फैल जाता है सन्नाटा; जानिए किस बात से डरे हैं लोग

यूपी के अमरोहा जिले से शोर उठा है, शोर ड्रोन से रेकी करके चोरी करने का। लोग दावा कर रहे हैं कि उनके इलाकों में रात को ड्रोन उड़ रहे हैं, और ये ड्रोन चोर उड़ा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
amroha news drone terror after choti katwa kand police search know the fact
'चोटी कटवा' के बाद अब यूपी के इस जिले में 'ड्रोन' का आतंक, शाम होते ही फैल जाता है सन्नाटा; जानिए किस बात से डरे हैं लोग | Image: republic

वैभव मिश्रा की रिपोर्ट

कुछ सालों पहले वेस्टर्न यूपी में 'चोटी कटवा' की अफवाह ने महिलाओं के रात दिन का सुकून छीन लिया था। उससे पहले एक बार रात में भूकंप की अफवाह से गांव के गांव बाहर सड़कों पर आ गए थे। रातभर घरों में नहीं गए थे। शोर था भूकंप आ रहा है। नोटबंदी के दौरान ही एक अफवाह थी कि नमक खत्म हो रहा है। तो लोग नमक खरीदने के लिए दुकानों पर लाइन लगाकर खड़े हो गए थे। 
 
पत्थर वाला नमक तक दुकानदारों का बिक चुका था। अब एक बार फिर वेस्टर्न यूपी के अमरोहा जिले से शोर उठा है, शोर ड्रोन से रेकी करके चोरी करने का। लोग दावा कर रहे हैं कि उनके इलाकों में रात को ड्रोन उड़ रहे हैं, और ये ड्रोन चोर उड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं शोर ये भी है कि चोर को अगर पकड़ने की कोशिश की तो वह धारदार हथियारों से हत्या कर दे रहे हैं। 
 
हालांकि अभी तक ऐसा कोई केस सामने नहीं आया है, मगर ये शोर अमरोहा से निकलकर मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिजनौर के 1000 से भी ज्यादा गांवों तक पहुंच गया है। लोग अपनी रातें सड़कों पर जागकर गुजार रहे हैं। पहरे लग रहे हैं। लोग डर के साये में हैं। रात में एक हल्की सी आहट पर ऐसा शोरगुल मचता है कि भीड़ जमा हो जा रही है।

शाम होते ही गांवों मे छा जाता है सन्‍नाटा

इस मामले की पड़ताल के लिए हमने लोगों से बात की तो बताया की कई गांवों में ड्रोन उड़ने की बात है पर समझ नहीं आ रहा है ये किसी की साजिश है या फिर अफवाह, लेकिन ये सिर्फ गांवों में हैं। मेन सिटी में कोई ड्रोन उड़ता नहीं दिखा और न कोई डर की बात है। ज्यादतर ये अफवाहें हैं, अभी तक इनमें कोई सच नहीं मिला है। इन कॉल्स को चार कैटिगरी में रखा गया है। 

एक तो कुछ खुराफती लोग हैं, जो अफवाह फैलाने के लिए ड्रोन उड़ा रहे हो सकते हैं। दूसरे, जिस तरह हमें बच्चों के हेलिकॉप्टर मिले, वो हो सकते हैं। तीसरा, कई बार गांववासी रात में एयरोप्लेन की लाइट को ही ड्रोन समझ ले रहे हैं। चौथी कैटिगरी, किसी ने नहीं देखा। बस किसी ने हल्ला मचा दिया कि ड्रोन है, ड्रोन है। जब हमारी टीम पहुंचती है तो बताते हैं, बस हमने सुना था किसी ने देखा नहीं।

Advertisement

अमरोहा पुलिस ने क्या इंतजाम किए?

  • अमरोहा एसपी बताते हैं कि गांवों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।
  • ज्यादातर कॉल्स रात को 9 से 12 बजे के बीच आती हैं। ये वो टाइम है जब लोग जागते ही रहते हैं।
  • जैसे ही कॉल आती है, तुरंत मौके पर पुलिस पहुंचती है और जांच की जाती है।
  • गांव वालों के साथ मीटिंग्स की जा रही हैं, ताकि उन्हें विश्वास में लिया जा सके।
  • जिलें में जिनके पास ड्रोन है, उनका सेंसस किया जा रहा है। उनकी मीटिंग्स कर रहे हैं।
  • नतीजे भी मिले हैं, 112 पर जितनी कॉल्स आ रही थीं, अब उनमें कमी आई है।
  • लोगों से अपील की गई है कि कुछ भी समस्या हो, तुरंत पुलिस को इंफॉर्म करें।

ड्रोन रखने वालों का होगा सत्यापन

Advertisement

ड्रोन रखने वालों का पुलिस सत्यापन करेगी। इसके लिए डीआईजी मुनिराज जी ने मंडल के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं। डीआईजी ने बताया ड्रोन को लेकर अफवाह ज्यादा है जिसको शांत करने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और जहां-जहां सूचनाएं आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें- इंजेक्शन ले लो गोरी हो जाओगी...रिश्‍तेदार देते थे ताने, नौकरानी का मिलता था रोल; पंचायत की खुशबू भाभी ने बंया किया दर्द

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 July 2025 at 23:31 IST