अपडेटेड 16 July 2025 at 17:47 IST

चोर ने पहले भगवान से मांगी माफी, फिर दान पात्र उठाकर भागा; मंदिर में लगे CCTV में अजीबोगरीब वारदात कैद

अमरोहा के शिव मंदिर में युवक ने पहले हाथ जोड़कर माफी मांगी और फिर दानपात्र लेकर फरार हो गया, पूरी वारदात CCTV में कैद हुई।

Follow : Google News Icon  

Amroha temple Theft: उत्तर प्रदेश में अमरोहा से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। देहात थाना क्षेत्र के इमली वाली मढ़ैया गांव के शिव मंदिर में दोपहर एक युवक ने न सिर्फ भगवान के सामने हाथ जोड़कर पूजा की, बल्कि चोरी करने से पहले क्षमा भी मांगी और फिर मंदिर का दान पात्र उठाकर फरार हो गया। 

यह पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV कैमरे में साफ तौर पर रिकॉर्ड हुई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि युवक मंदिर में प्रवेश करता है, कुछ देर रुककर भगवान के सामने सिर झुकाता है, हाथ जोड़कर प्रार्थना करता है और फिर कहता है। 'भगवान, माफ करना… मैं चला दानपात्र लेकर।'  इसके बाद वह आराम से मंदिर से बाहर निकलता है, मानो कुछ हुआ ही नहीं हो।  

पुजारी ने पुलिस को बुलाया 

मंदिर के पुजारी ने जब दानपात्र नदारद देखा तो तुरंत CCTV फुटेज की जांच की और घटना की सूचना पुलिस को दी। देहात थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

इस घटना के बाद गांव में नाराजगी का माहौल है। स्थानीय लोग इसे आस्था के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। यह मामला सिर्फ चोरी का नहीं, बल्कि धार्मिक भावनाओं से जुड़ा भी है। चोर की भगवान से माफी, एक अजीब विडंबना है। क्या यह अपराधबोध था या महज दिखावा? यह पुलिस की जांच और न्याय की प्रक्रिया में स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें: Bokaro: 25 लाख का इनामी सब-जोनल नक्सल कमांडर कुंवर मांझी मुठभेड़ में ढेर 

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 16 July 2025 at 17:47 IST