Published 18:52 IST, September 22nd 2024
तिरुपति लड्डू विवाद के बीच डिंपल यादव ने वृंदावन में खोया को लेकर उठाए सवाल, योगी सरकार से की मांग
तिरुपति मंदिर में लड्डू प्रसादम में पशु की चर्बी के इस्तेमाल के मामले पर सांसद डिंपल यादव ने कहा कहीं न कहीं ये संबंधित विभाग की विफलता है।
Tirupati Laddu controversy: तिरुपति मंदिर में लड्डू प्रसादम में पशु की चर्बी के इस्तेमाल पर जारी विवाद दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। अगल-अलग संगठनों के लड्डू प्रसादम विवाद पर बयान सामने आ रहे हैं। अब तो इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी जनहित याचिका दायर कर दी गई है, जिसमें मामले पर SIT के गठन की मांग की गई है।
तिरुपति मंदिर में लड्डू प्रसादम में पशु की चर्बी के इस्तेमाल के मामले पर मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कहीं न कहीं ये संबंधित विभाग की विफलता है कि वो इसका पता नहीं लगा पाए और आम लोगों के खाने में लगातार हो रही भारी मात्रा में मिलावट का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। मुझे लगता है कि संबंधित विभाग को इसकी पूरी जांच करनी चाहिए क्योंकि ये हमारी आस्था से जुड़ा मामला है।
वृंदावन में भी सही क्वालिटी का खोया इस्तेमाल नहीं किया जा रहा- डिंपल यादव
डिंपल ने कहा कि वृंदावन में भी ऐसी ही बातें सुनने को मिल रही हैं कि सही क्वालिटी का खोया इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, मुझे लगता है कि अब विभाग को कुछ करना चाहिए। सरकार भाजपा की है, उन्हें इस पर काम करना चाहिए।
क्या है तिरुपति लड्डू विवाद
बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की पिछली वाईएसआरसीपी सरकार पर आरोप लगाए है कि सरकार ने विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया था। उनके इस बयान के बाद देशभर में बवाल है। नेताओं से लेकर आमलोगों तक की इस पर प्रतिक्रिया आ रही है। आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लागों पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग उठने लगी है।
इसे भी पढ़ें: Lebanon Blast: 'दोस्ती, फ्लर्ट सब जायज लेकिन संबंध बनाना...', मोसाद की फीमेल एजेंट कैसे करती है काम?
Updated 18:53 IST, September 22nd 2024