अपडेटेड July 28th 2024, 21:04 IST
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) सोमवार को फैसला सुनाएगा। जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच सुबह 10 बजे फैसला सुनाएगी। 4 जुलाई को सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
गैंगस्टर मामले में सपा सांसद अफजाल अंसारी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में अफजाल ने सजा को रद्द करने की मांग की है। गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई है। कृष्णानंद राय हत्याकाण्ड के आधार पर अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर लगा है।
कोर्ट के फैसले पर टिका सियासी भविष्य
समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी का सियारी भविष्य अब इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर टिका हुआ है। फैसला अगर अफजाल अंसारी के खिलाफ आता है तो उन्हें संसद की सदस्यता गंवानी पड़ेगी। गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने मिली सजा के खिलाफ अफजाल अंसारी पहले ही सुप्रीम कोर्ट का दरवजा खटखटा चुके हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने अफजाल की सजा पर रोक लगाते हुए हाईकोर्ट में जाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद सपा सांसद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट से मिली 4साल की सजा को रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी।
लगातार दूसरी बार गाजीपुर से सांसद बने अफजाल अंसारी
अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) सांसद पद की सदस्यता (Oath of MP) ग्रहण कर चुके हैं। अफजाल अंसारी 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। इसके पहले साल 2019 में अफजाल अंसारी ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट गाजीपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव में अफजाल समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद बने हैं। अफजाल ने इस चुनाव में बीजेपी के पारस नाथ राय को 1,24,861 वोटों के अंतर से शिकस्त दी।
पब्लिश्ड July 28th 2024, 21:04 IST