अपडेटेड 28 July 2024 at 20:17 IST
दिल्ली HC पहुंचा ओल्ड राजेन्द्र नगर में छात्रों की मौत का मुद्दा, PIL दाखिल कर की गईं ये मांग
ओल्ड राजेन्द्र नगर की घटना पर राष्ट्रीय प्रवासी मंच ने दिल्ली हाईकोर्ट मे जनहित याचिका दाखिल की है। छात्रों की सिक्योरिटी और पीड़ित परिवारों के लिए मांग की गई।
- भारत
- 2 min read
BREAKING: दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने हुई तीन छात्रों की मौत का मुद्दा अब दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है। ओल्ड राजेन्द्र नगर की घटना पर राष्ट्रीय प्रवासी मंच ने दिल्ली हाईकोर्ट मे जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका में छात्रों की सिक्योरिटी और पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की गई है।
राष्ट्रीय प्रवासी मंच की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में याचिका में दिल्ली सरकार, एमसीडी और राव कोचिंग सेंटर को पक्षकार बनाया गया है। याचिका में छात्रों की सेफ्टी, सिक्योरिटी और पीड़ित परिवारों को मुआवजे की मांग की गई है।
HC के रिटायर जज की अध्यक्षता में इंडिपेंडेंट इंक्वारी की मांग
हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में याचिका में राजेंद्र नगर घटना की HC के रिटायर जज की अध्यक्षता में इंडिपेंडेंट इंक्वारी की मांग की गई है। इसके अलावा याचिका में दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन बनाने की भी मांग की गई है। दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों की किसी दुर्घटना में मौत होने पर उचित मुआवजा देने के निर्देश देने की मांग की गई।
Advertisement
कोचिंग के बेसमेंट में डूबने से 3 स्टूडेंट्स की मौत
IAS कोचिंग सेंटर हादसे में जान गंवाने वालों स्टूडेंट्स के नाम आए सामने आए हैं। श्रिया, नवीन और तानिया की इस हादसे में मौत हो गई है। हादसे के दौरान वहां मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि वक्त रहते अगर बच्चों को बचाया जाता तो उनकी जान बच सकती थी। उन्होंने बताया, ‘बेसमेंट से पानी निकालने 4 घंटे तक कोई नहीं आया, एक हफ्ते में ये दूसरी घटना है। बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चलाना अलाउड नहीं है फिर भी यहां लाइब्रेरी चल रही थी।’
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 28 July 2024 at 20:06 IST