अपडेटेड 15 April 2025 at 15:15 IST

एक ताबीज गर्दन, दूसरा कमर पर...सास ने वशीकरण से दामाद को किया प्‍यार में पागल, 5 रात साथ-साथ; अलीगढ़ लवस्‍टोरी में खुलासा

यूपी के अलीगढ़ में सास-दामाद का 'प्रेमकांड' सुर्खियों में है। शादी से 8 दिन पहले सास कैश और लाखों के गहने लेकर अपने ही दामाद के साथ फरार हो गई।

Follow : Google News Icon  
Aligarh saas damad love story anita tie two tabiz Rahul vashikaran
एक ताबीज गर्दन, दूसरा कमर पर...सास ने वशीकरण से दामाद को किया प्‍यार में पागल, 5 रात साथ-साथ; अलीगढ़ लवस्‍टोरी में खुलासा | Image: Social Media

Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ में सास-दामाद का 'प्रेमकांड' सुर्खियों में है। शादी से ठीक 8 दिन पहले सास ने बेटी की शादी के लिए रखे कैश और लाखों के गहने लेकर अपने ही दामाद के साथ फरार हो गई। दोनों का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि इस पूरे मामले में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। दामाद राहुल के पिता ने सास अनिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल के पिता ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बेटे की होने वाली सास अनिता पर बरगलाने का आरोप लगाया। कहा कि जब बेटे की तबीयत खराब हुई, तक उसकी होने वाली सास यहां आकर पांच दिन तक रही। तभी वह बेटे के लिए दो ताबीज लेकर आई थी।

एक ताबीज गर्दन दूसरा कमर में बांधा था। अब उसके इस तरह गायब होने पर अहसास हो रहा है कि यह सब उसी ताबीज से हुए वशीकरण का नतीजा है। महिला ही हमारे बेटे को बरगलाकर ले गई है। आपको बता दें कि राहुल के पिता ने यहां तक कहा कि बेटे ने जो किया है उससे हमारी क्षेत्र व समाज में इज्जत को बट्टा लगा है। इसलिए अब निर्णय लिया है कि बेटे को घर में नहीं रखेंगे। संपत्ति से भी बेदखल करेंगे। घर से बेटा भी कुछ जेवर व नकदी लेकर गया है। पुलिस से अनुरोध है कि वह वापस करा दे।

पुलिस के राडार पर राहुल का जीजा, पहले वो भी करता था सास से बात

मडराक पुलिस ने युवक के रुद्रपुर उत्तराखंड निवासी बहनोई, उसके पिता आदि परिजनों को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया। उनमें से बहनोई पुलिस के निशाने पर है। इसके पीछे की वजह दोनों की जानकारी शुरुआत में उत्तराखंड में मिलना है। देर शाम तक पूछताछ जारी रही। DSP महेश कुमार का कहना है कि अभी पूछताछ व तलाश का काम जारी है। कोई नतीजा नहीं निकला है।

Advertisement

गुजरात में होने की आशंक, दोस्‍तों ने की भगाने में मदद

अब तक पुलिस को उनके उत्तराखंड जाने का अंदेशा था। लेकिन रविवार की पूछताछ में उजागर हुआ कि वे गुजरात भी जा सकते हैं। उनके गायब होने में कुछ दोस्तों ने मदद की है। इस पर पुलिस ने उन दोस्तों को पूछताछ के लिए बुलाया है। सीओ इगलास महेश कुमार कहते हैं कि अभी पूछताछ का क्रम जारी है। जो भी सटीक सूचना मिलेगी, उसके आधार पर टीम भेजकर उन्हें लाने का प्रयास होगा।

Advertisement

क्या है पूरा मामला

बता दें कि जिले के मडराक के एक गांव की रहने वाली युवती का रिश्ता दादों के राहुल से हुआ था। 16 अप्रैल को शादी होने वाली थी। लेकिन इससे पहले राहुल अपनी सास को लेकर फरार हो गया। सास ने ही राहुल को फोन दिलाया था। बातचीत के दौरान 38 साल की सास होने वाले 20 साल के दामाद को दिल दे बैठी। लड़की के पिता का कहना है कि पुलिस पत्नी को तलाशकर जेवर और रुपये दिला दे। अब पत्नी से कोई रिश्ता नहीं है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सीओ इग्लास महेश कुमार ने बताया कि दोनों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें- UP: सास-दामाद प्रेमकांड में अब जीजा जी की एंट्री, पहले खुद किया अनीता से बात फिर राहुल को दिया नंबर;5 दिन 4 रात की पूरी कहानी
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 15 April 2025 at 15:15 IST