अपडेटेड 13 April 2025 at 12:32 IST

UP: सास-दामाद प्रेमकांड में अब जीजा जी की एंट्री, पहले खुद किया अनीता से बात फिर राहुल को दिया नंबर;5 दिन 4 रात की पूरी कहानी

यूपी के अलीगढ़ के चर्चित सास-दामाद कांड में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस पूरे प्रेम प्रसंग में सास और दामाद के अलावा जीजा की एंट्री हो गई है।

Follow : Google News Icon  
Aligarh mother in law fell madly in love with damad
UP: सास-दामाद प्रेमकांड में अब जीजा जी की एंट्री, पहले खुद किया अनीता से बात फिर राहुल को दिया नंबर;5 दिन 4 रात की पूरी कहानी | Image: Republic

Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ के चर्चित सास-दामाद कांड में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस पूरे प्रेम प्रसंग में सास और दामाद के अलावा जीजा की एंट्री हो गई है। अनीता के पति जितेंद्र ने बताया कि उसके होने वाले दामाद को सास का मोबाइल नंबर अपने जीजा से मिला था। दामाद राहुल दिसंबर 2024 से होने वाली सास अनीता से फोन पर बात करना शुरू कर दिया था। मीडिया से बात करते हुए जितेंद्र ने बताया कि राहुल का जीजा रुद्रपुर में रहता है और मेहंदी लगाने का काम करता है।

राहुल का जीजा पहले दो-तीन बार अनीता से फोन पर बात कर चुका था। जितेंद्र के मुताबिक अनीता राहुल के जीजा संग भी लंबी बात करना शुरू कर चुकी थी। फिर राहुल जब अपने जीजा के पास पहुंचा तो वहीं से उसने सांस का फोन नंबर लिया और फोन करना शुरू किया। जितेंद्र बताते हैं कि शुरू में जब अनीता और राहुल बात करते थे तो उसे अटपटा लगा लेकिन सास और दामाद का ऐसा पवित्र रिश्ता होता है इसलिए मैंने बहुत ध्यान नहीं दिया। जितेंद्र के मुताबिक शुरू में तो राहुल फोन कर केवल हालचाल पूछता था लेकिन धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया। पहले दो-तीन घंटे, फिर पांच-सात और भागने के सप्ताह भर पहले से तो बीस-बीस घंटे तक दोनों फोन पर ही लगे रहते थे।

अनीता ने बना रखी थी प्‍लानिंग, इसलिए मुझे घर से बाहर भेज दिया

जितेंद्र के मुताबिक बेटी की शादी अगस्‍त में तय की थी। दिसंबर में दामाद राहुल अपनी होने वाली सास अनीता से फोन पर बातचीत शुरू कर दी। उन्‍होंने बताया कि उनके ही मौसी के बेटे ने यह रिश्‍ता बताया था। हम सभी लोग परिवार के साथ राहुल को देखने गए थे और उसे पसंद भी किया था। इसके बाद अन्य रस्में भी निभाई गई। शादी की तारीख तय हुई। कार्ड छपवाया गया। अब तो कार्ड भी बंट चुके थे। जितेंद्र बताते हैं कि जब अपनी साली के यहां से कार्ड देकर लौटा उसी दिन से मेरी पत्नी अपने दामाद के साथ भाग गई।

Advertisement

बतौर जितेंद्र साल के यहां कार्ड देने के लिए उसे अनीता ने ही भेजा था ताकि मैं घर से दूर रहूं और वो राहुल के साथ फरार हो सके। जितेंद्र के मुताबिक उसने मना कर दिया कि वहां मेरा छोटा भाई जाकर कॉर्ड दे आएगा, लेकिन अनीता ने जबदस्ती कहा नहीं मेरी बहन के यहां तो आप ही जाना। जितेंद्र के मुताबिक अनीता की जिद पर वह अपनी साली के यहां गया। जितेंद्र ने बताया कि वहां दो घंटे रुकने के बाद ही वह वहां से चल दिया। इस बीच अनीता ने अपनी बहन को फोन करके कहां की तुम्हारे जीजा खाना खाकर नहीं गए हैं। उनको खाना खिला देना और आज रात में रुकवा भी लेना। बकौल जितेंद्र, तब उसकी छोटी बहन ने कहा कि दीदी जीजा निकल गए हैं, बिना खाना खाए। जितेंद्र बताते हैं कि जब वह वहां से लौटकर आए तो अनीता अपने होने वाले दामाद के साथ भाग चुकी थी।

अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर

Advertisement

जितेंद्र कहते हैं पुलिस को जल्दी से जल्दी दोनों को खोजना चाहिए। वैसे जितेंद्र अब अनीता को रखने को तैयार नहीं है लेकिन अपना कैश और गहने वापस चाहते हैं। जितेंद्र का कहना है कि उसने बड़ी मेहनत करके पैसा जुटाया था, लेकिन उसकी पत्नी ने तो उसे कही का नहीं छोड़ा। वहीं दूसरी तरफ होने वाले दामाद राहुल ने फोन पर जितेंद्र को धमकी दी है कि वो अनिता को भूल जाए। फोन पर राहुल ने कहा कि वो 20 साल तुम्‍हारे साथ रह ली अब उसे भूल जाओ। वो मेरी है और मुझसे प्‍यार करती है।  

इसे भी पढ़ें- UP: पति की उठ रही थी अर्थी, तभी पत्‍नी ने कुछ देखा और घुमा दिया फोन,श्‍मशान पहुंच पुलिस को बुझानी पड़ी जलती चिता; जानिए मामला
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 13 April 2025 at 12:32 IST