अपडेटेड 11 April 2025 at 13:32 IST

UP: पति की उठ रही थी अर्थी, तभी पत्‍नी ने कुछ देखा और घुमा दिया फोन,श्‍मशान पहुंच पुलिस को बुझानी पड़ी जलती चिता; जानिए मामला

कानपुर के चकेरी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ए‍क युवक की संदिग्ध परिस्‍थितियों में मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
Kanpur news
UP: पति की उठ रही थी अर्थी, तभी पत्‍नी ने कुछ देखा और घुमा दिया फोन,श्‍मशान पहुंच पुलिस को बुझानी पड़ी जलती चिता; जानिए मामला | Image: Pixabay/Republic

(गौरव त्रिवेदी)

उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर के चकेरी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ए‍क युवक की संदिग्ध परिस्‍थितियों में मौत हो गई। उसकी पत्‍नी बच्चों को लेकर मायके गई थी। आनन-फानन में मायके से आने के बाद पत्‍नी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पति का मर्डर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस सीधा श्‍मशान घाट पहुंची और पानी डालकर जलती चिता को बुझाया। उसके बाद अधजले शव को पोसटमार्टम के लिए भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां में रहने वाले सोहन लाल द्विवेदी (32) बिजली मैकेनिक थे। उनके घर में पत्नी नीलम और तीन बेटियां हैं। इसी घर में सोहन का छोटा भाई ज्ञानी उर्फ मोहन भी अपने परिवार के साथ रहता है। नीलम ने बताया कि वह मूलरूप से बिहार के गया जिले की रहने वाली है। कुछ दिन पहले वह मायके गई थी। 9 अप्रैल को सूचना मिली कि उनके पति की मौत हो गई है। सुबह बिस्तर से सोकर नहीं उठे तो साथ में रहने वाले भाई ज्ञानी ने देखा तो इसकी जानकारी हुई। इसके बाद पत्नी नीलम अपने तीनों बच्चों को लेकर अपने भाई प्रदीप के साथ 10 अप्रैल की रात को घर पहुंची।

शव उठाते समय पत्‍नी को दिखा सिर से बहता खून

Advertisement

पत्नी का आरोप है कि उनके पति की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। शव उठाने के बाद उनके सिर से खून रिस रहा था। जब उन्होंने इस बात की पड़ताल की तो पति की मौत संदिग्ध मामला सामने आया। इधर परिवार के लोग आनन-फानन में शव को जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट लेकर पहुंच गए और शव का अंतिम संस्कार शुरू कर दिया। मृतक की पत्नी और साले ने जब तक पुलिस को सूचना दी, इधर भाई ने शव को चिता पर रखकर आग लगा दी। थोड़ी ही देर में पुलिस पहुंच गई और चिता को पानी डालकर बुझाया गया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बीते साल सोनीपत में भी आया था ऐसा ही मामला

Advertisement

बीते साल सोनीपत में 11वीं कक्षा की छात्रा की हत्या की सूचना पर पुलिस श्मशान स्थल पहुंची थी और चिता की आग को बुझवा कर अधजला शव निकलवाया था। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद स्वजन ने अंतिम संस्कार कर रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किशोरी की हत्या हुई है, जिसके बाद पुलिस ने अग्निशमन की गाड़ी बुलाकर चिता की आग बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर मेडिकल में भिजवाया था।

इसे भी पढ़ें- पति हुआ नपुंसक, बच्चे के लिए जेठ संग हमबिस्‍तर होने का दबाव, ससुर भी...मायावती की भतीजी ने सुनाई सन्न कर देने वाली आपबीती
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 April 2025 at 13:32 IST