अपडेटेड 9 April 2025 at 19:08 IST
सास को हुआ दामाद से प्यार, घर से पाई-पाई लेकर हुई फरार, 16 अप्रैल को आनी थी बारात
बेटी अपने हाथों में मेहंदी रचने का इंतजार करती रही और उसकी मां ने खुशियों पर डाका डाल दिया। जो सपने अपनी शादी के लिए सजाए थे, मां की करतूत ने उनको तोड़ दिया।
- भारत
- 3 min read

Aligarh News : मां-बाप अपने बच्चों का घर बसाने के लिए तमाम जद्दोजहद करते हैं। लेकिन अलीगढ़ में एक मां ने वो कर दिखाया, जिसे सुनकर आप कहें कि घोर कलयुग आ गया है। यहां एक सास को अपने होने वाले दामाद से प्यार हो गया और दोनों बेटी की शादी होने से पहले ही फरार हो गए। आरोप है कि महिला घर से सबकुछ लेकर अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई, उसने घर में 10 रूपये तक नहीं छोड़े।
रिश्तों को शर्मसार करने वाला ये मामला मंडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर का है। यहां एक महिला अपनी बेटी के होने वाले पति के प्यार में ऐसी पागल हुई कि बेटी की शादी की तारीख नजदीक आने पर उसके साथ फरार हो गई। पीड़ित पति जितेंद्र कुमार ने तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी धर्मपत्नी और होने वाला दामाद दिनभर फोन पर बात करते थे। बेटी की शादी में महज 9 दिन बाकी थे, इससे पहले ही मां ने अपने दामाद को प्रेमजाल में फंसाया और घर में रखा कैश और सोने-चांदी के आभूषण लेकर रफूचक्कर हो गई।
16 अप्रैल को आनी थी बारात
पीड़ित पति जितेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी शिवानी की शादी थाना छर्रा क्षेत्र के राहुल नाम के युवक के साथ तय की थी। 16 अप्रैल को बेटी की बारात आनी थी, रिश्तेदारों को निमंत्रण दिया जा चुका है। परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थी। लेकिन जिस लड़के को बारात लेकर आना था, वो अपनी होने वाली सास के प्यार में पड़ गया। अपनी मां की करतूत के बाद शिवानी बेसुध है। बेटी को यकीन नहीं हो रहा है कि उसकी मां ही उसकी खुशियों की दुश्मन बन गई है।
घर से कैश और आभूषण लेकर फरार
बेटी अपने हाथों में मेहंदी रचने का इंतजार करती रही और उसकी मां ने खुशियों पर डाका डाल दिया। जो सपने उसने अपनी शादी के लिए सजाए थे, मां की करतूत ने उस सबको तोड़ दिया। शिवानी का होने वाला पति और उसकी मां पिछले 3 महीने से फोन पर लगातार बात कर रहे थे। घर में शादी के लिए रखे 3 लाख 50 हजार रुपये और करीब 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण भी अपने साथ ले गई। उसने घर में 10 रुपये भी नहीं छोड़े। अब शादी के घर में मातम पसरा है।
Advertisement
दिनभर करते थे फोन पर बातें
महिला के पति जितेंद्र ने बताया कि वो काम के लिए बेंगलुरु रहता है। जितेंद्र ने आरोप लगाया कि उनका होने वाला दामाद राहुल उसकी बेटी शिवानी से बात ना करके, उसकी पत्नी से बात करता था। दोनों फोन पर दिनभर बात करते थे। राहुल ने अपने ससुर जितेंद्र से फोन पर कहा कि "तुम्हारी शादी को 20 साल हो गए हैं और तुम लोगों ने उन्हें 20 सालों तक काफी परेशान किया है। इसलिए अब तुम लोग इसे हमेशा के लिए भूल जाओ।"
ये भी पढ़ें: चिकन खाने के चक्कर में पकड़ा गया दमोह का फर्जी मिशनरी डॉक्टर, 8 लाख रुपये महीना लेता था सैलरी
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 9 April 2025 at 19:00 IST