अपडेटेड 20 December 2025 at 16:22 IST
'...तो चलवा दें बुलडोजर', कोडीन कफ सिरप मामले में आरोपियों संग फोटो पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- सच्चाई छिपा रही सरकार
UP News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कोडीन कफ सिरप मामले में योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार काले कारोबार की असली सच्चाई छिपा रही है। इस दौरान वे शायराना अंदाज में भी तंज कसते नजर आए।
- भारत
- 3 min read

Akhilesh Yadav news: कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा है। शनिवार, 20 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सच्चाई सामने लाने की जगह अपने लोगों को बचाने और विपक्ष को बदनाम करने में जुटी है। उन्होंने तस्वीरों के आधार पर लगाए जा रहे आरोपों पर भी सरकार पर सवाल उठाए। इस दौरान वो शायरना अंदाज में तंज कसते नजर आए। प्रेसवार्ता में अखिलेश ने सीएम योगी को शेर का जवाब शेर से दिया। उन्होंने कहा,’अपना चेहरा ना पूछा गया आपसे, आईना बेवजह तोड़ कर रख दिया।
दरअसल, कुछ दिनों से यूपी की राजनीति में कोडीन कफ सिरप का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसको लेकर सत्ता पक्ष और समाजवादी पार्टी दोनों ही पार्टियां आमने-सामने हैं और एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है।
‘मेरी तस्वीर तो CM और डिप्टी CM के साथ भी हैं’
अब अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले को केवल एक राज्य स्तरीय अपराध नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय रैकेट से जुड़ा गंभीर मामला बताया। उन्होंने कहा, कई तस्वीरें दिखाई जा रही हैं। अगर हम तस्वीर को ही ठीक मान लें और मेरे साथ खड़ा होने वाला ही अगर माफिया है तो मेरी तस्वीर तो मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ भी हैं।
कालीन भैया, कोडीन भैया सब पर चलें बुलडोजर- CM योगी
अखिलेश ने इस दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो-जो माफिया है, उसके वहां बुलडोजर चलना चाहिए। अगर वो समाजवादी पार्टी का है, जिसकी तस्वीर उन्होंने दिखाई है। सपा की तरफ से मांग है कि जिनको आप समाजवादी पार्टी का बताए रहे हैं, कालीन भैया, कोडीन भैया जितने लोग है उन सब पर बुलडोजर चलवाया जाए।
Advertisement
उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है, इसलिए पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।
अखिलेश ने लगाए ये आरोप
सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में कोडीन कफ सिरप से जुड़े मामलों में 118 से ज्यादा FIR दर्ज हुई हैं। इसके बावजूद सरकार काले कारोबार की असली सच्चाई छिपा रही है। उन्होंने पूछा कि जब इतने बड़े पैमाने पर अवैध धंधा चल रहा था, सरकार तब क्या कर रही थी? उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि जब किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री खुद झूठ बोले और सरकार साथ दे तो यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक स्थिति है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 December 2025 at 16:22 IST