अपडेटेड 29 March 2025 at 22:43 IST

UP News: प्रयागराज में वायुसेना के सिविल इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

शनिवार की सुबह भारतीय वायु सेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा अपने कमरे में सो रहे थे, तभी खिड़की से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी।

Follow : Google News Icon  
Air Force civil engineer shot dead in Prayagraj
Air Force civil engineer shot dead in Prayagraj | Image: ANI/Representative

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने की एयरफोर्स कॉलोनी में शनिवार की सुबह वायुसेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा (51) की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी जब वह अपने कमरे में सो रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने संवाददाताओं को बताया कि शनिवार को एयरफोर्स स्टेशन के अंदर इंजीनियर्स कॉलोनी में एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। इस सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एसओजी और सर्विलांस की टीम भी मौजूद है। एयरफोर्स स्टेशन के चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की जांच की जा रही है और सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।

डीसीपी भारती ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे का जो फुटेज उपलब्ध हुआ है उसमें एक अभियुक्त को चारदीवारी पार कर अंदर आते हुए देखा जा रहा है।

पूरामुफ्ती थाने के प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह भारतीय वायु सेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा अपने कमरे में सो रहे थे, तभी खिड़की से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि गोली उनके सीने में लगी और उन्हें सेना के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Advertisement

सिंह ने बताया कि मिश्रा के परिवार में उनकी पत्नी और बेटा साथ रहते हैं, जबकि बेटी लखनऊ में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच, अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर कहा, “प्रयागराज की एयरफोर्स ऑफिसर्स कॉलोनी के हाई सिक्योरिटी जोन में वायुसेना के एक इंजीनियर एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या की खबर प्रदेश की कानून व्यवस्था के ही जीरो हो जाने का समाचार है।” उन्होंने कहा, “जो (योगी आदित्यानाथ) अपराधियों के प्रदेश छोड़ने का दावा कर रहे थे, लगता है उनके राज में कानून-व्यवस्था के ही ‘प्रदेश निकाला’ दे दिया गया है। वापसी यूं ही नहीं हो रही है, उसके पीछे नाकामी है।”

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: नवरात्रि को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, मंदिरों के आसपास मांस की ब्रिकी पर लगी रोक; CM ने दिए सख्त आदेश

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 22:43 IST