अपडेटेड 29 March 2025 at 19:49 IST
UP: नवरात्रि को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, मंदिरों के आसपास मांस की ब्रिकी पर लगी रोक; CM ने दिए सख्त आदेश
CM योगी ने सख्त आदेश दिया कि मंदिरों के आसपास अंडा, मीट और मांस आदि की दुकानें न हों। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित करायें कि कहीं भी अवैध स्लाटरिंग न की जाए।
- भारत
- 3 min read

UP CM Yogi Adityanath: नवरात्रि के दौरान मांस की ब्रिकी पर रोक लगाने की मांग जगह-जगह उठ रही है। इस बीच CM योगी ने मंदिरों के आसपास अंडा, मीट और मांस की ब्रिकी पर रोक लगाने का सख्त आदेश दे दिया है। उन्होंने नवरात्रि के दौरान 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करने के भी निर्देश दिए। साथ ही CM ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर पूरा प्रदेश श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ से गुंजायमान होगा।
हिंदू धर्म में मां दुर्गा की आराधना का पावन पर्व चैत्र नवरात्रि 30 मार्च 2025 से शुरू होने जा रहा है। 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व के दौरान देश में अलग-अलग जगहों पर अंडे और मांस की ब्रिकी पर रोक लगाने की मांग उठ रही है।
CM योगी ने मंदिरों के पास मांस की ब्रिकी पर लगाई रोक
शनिवार (29 मार्च) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नवरात्रि और राम नवमी से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक दौरान उन्होंने तमाम दिशानिर्देश भी दिए। CM योगी ने सख्त आदेश दिया कि मंदिरों के आसपास अंडा, मीट और मांस आदि की दुकानें न हों। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित करायें कि कहीं भी अवैध स्लाटरिंग न की जाए।
अखंड पाठ और बिजली आपूर्ति को लेकर भी दिए निर्देश
बैठक के दौरान सीएम योगी ने चैत्र रामनवमी के मौके पर सभी जनपदों में 24 घंटे का श्रीरामचरिमानस का अखंड पाठ कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में 5 अप्रैल से अखंड मानस पाठ प्रारंभ होगा। 6 अप्रैल को अयोध्या में रामलला के सूर्यतिलक के साथ इसकी पूर्णाहुति होगी।
Advertisement
सीएम योगी ने बैठक में यह भी कहा कि नवरात्रि के मौके पर पूरे प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी। साथ ही देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की सेवा और सुविधा के लिए जूट मैटिंग, पेयजल और छाजन के पुख्ता प्रबंध कराए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर देवीपाटन मंदिर, बलरामपुर, शाकुम्भरी देवी मंदिर, सहारनपुर एवं विंध्यवासिनी देवी धाम, मीरजापुर आदि प्रमुख देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा से जुड़े सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। कतारबद्ध श्रद्धालुओं को तेज धूप में खड़े होने में समस्या न हो, इसके लिए जूट मैटिंग कराई जाए। सभी देवालयों में पेयजल के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए।
उन्होंने श्री रामजन्मभूमि मंदिर और प्रमुख देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में क्राउड कंट्रोल की कार्ययोजना लागू करने के भी निर्देश दिए। साथ ही पूरे प्रदेश में स्वच्छता के विशेष अभियान चलाने को कहा है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 March 2025 at 19:49 IST